Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस अल्पमत में, सरकार तो भाजपा की बनेगी : विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विधान सभा में 10 मई को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्णय का स्वागत किया।

कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, यह बात दस मई को सदन में साबित हो जाएगी। कहा कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। हमें खरीद फरोख्त की जरूरत नहीं है, कांग्रेस को जैसे पहले नौ विधायकों ने छोड़ दिया था, हो सकता है कुछ और का भी दम घुट रहा हो।

प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि इस समय प्रदेश में कोई सरकार काम नहीं कर रही है। जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, तब एक गिरोह प्रदेश का संचालन कर रहा था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है, सरकार तो भाजपा की ही बनेगी। जब उनसे पूछा गया कि वह सरकार कैसे बनाएंगे, क्या खरीद फरोख्त करेंगे?

इस पर उन्होंने कहा कि जैसे पहले ही कांग्रेस के नौ विधायक छोड़कर जा चुके हैं, कुछ और को भी घुटन महसूस हो रही होगी। उन्होंने कहा कि अब जुबानी जमाखर्च में कुछ नहीं रखा, फ्लोर टेस्ट में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

खरीद फरोख्त के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विधायकों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग आपरेशन में स्वयं पकड़ा गया, वह दूसरे पर आरोप कैसे लगा सकता है।
Next Story
Share it