बड़ा खुलासा : PM मोदी से पुरानी नावों को सजा-धजा कर बंटवा दी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशी में नाविकों को पुरानी नावें सजा-धजा कर बंटवा दी गई. ये खुलासा शुक्रवार को नाविकों ने किया. यह मामला अस्सी घाट पर ई बोट वितरण कार्यक्रम का है. जहां पीएम मोदी ने नाविकों को नई ई बोट दिया था.
बता दें कि ई बोट वितरण से पहले और इसके बाद यह प्रचारित किया गया कि नाविकों को नई ई बोट बांटी जा रही है.पहले तो 11 नावें वितरीत ही नहीं की गयी और जो वितरीत भी की गई, वे पुरानी नावें थी. पुरानी नावों को सुसज्जित कर उस पर सोलर पैनल और बैटरी लगाकर इस तरह से प्रचारित किया गया, मानो नई नावें वितरित की गयी हो.
वहीं नाविकों ने बताया कि जो नावें मिली हैं, वे तो उनकी ही हैं और पुरानी ही हैं. अंतर इतना है कि इसे नया रूप दे दिया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री एक मई को वाराणसी आए थे. यहां पीएम को 11 ईको बोट का वितरण करना था. मामला प्रकाश में आने के बाद भारती माइक्रो क्रेडिट के अधिकारी खामोश है.
बता दें कि ई बोट वितरण से पहले और इसके बाद यह प्रचारित किया गया कि नाविकों को नई ई बोट बांटी जा रही है.पहले तो 11 नावें वितरीत ही नहीं की गयी और जो वितरीत भी की गई, वे पुरानी नावें थी. पुरानी नावों को सुसज्जित कर उस पर सोलर पैनल और बैटरी लगाकर इस तरह से प्रचारित किया गया, मानो नई नावें वितरित की गयी हो.
वहीं नाविकों ने बताया कि जो नावें मिली हैं, वे तो उनकी ही हैं और पुरानी ही हैं. अंतर इतना है कि इसे नया रूप दे दिया गया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री एक मई को वाराणसी आए थे. यहां पीएम को 11 ईको बोट का वितरण करना था. मामला प्रकाश में आने के बाद भारती माइक्रो क्रेडिट के अधिकारी खामोश है.
Next Story