Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की 10 बातें जो कांग्रेस को डाल सकती मुश्किल में

अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ये मामला बोफोर्स कांड की तरह दबकर न रह जाए. आज रक्षामंत्री ने कुछ ऐसे बड़े हमले किए हैं जिनका जवाब देना शायद कांग्रेस को मुश्किल पड़ सकता है. हालांकि पर्रिकर के भाषण के दौरान कांग्रेस सदन से वॉक आउट कर गई. मनोहर पर्रिकर के लोकसभा में दिए गए बयान की क्या खास बातें रहीं ये हम आपको उन्हीं के शब्दों में बताते हैं.

1- इस पूरे डील में पूर्व वायुसेना प्रमुख को सिर्फ चिल्लर मिलेंगे. मोटा पैसा तो कई दूसरे लोगों ने खाया है.

2- इन त्यागी और गौतम खैतान ने तो सिर्फ बहती हाथ गंगा में हाथ धोया है. सरकार इस बात को खोजेगे की गंगा कहां जा रही थी.

3- अगस्ता-वेस्टलैंड की मदद के लिए यूपीए सरकार ने सबकुछ किया.

4- सरकार इस बात का भी पता लगाएगी कि 36 हजार करोड़ डील में किसको-किसको फायदा पहुंचाया गया है.

5- आप लोग इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं(कांग्रेस की ओर इशारा). हमने किसी का नाम नहीं लिया है. लगता है कि आपको पता है कि भ्रष्टाचार की गंगा किस ओर जा रही थी.

6- अगुस्ता के लिए सिंगल विंडो वेंडर की स्थिति जानबूझकर पैदा की गई. इसके पीछे कांग्रेस के नेता थे.

7- सीबीआई ने इस मामले में 2013 को एफआईआर दर्ज की. लेकिन इसको ईडी के पास दिसंबर तक आगे नहीं बढ़ाया गया.

8- 1000 पन्नों की रिपोर्ट इटैलियन भाषा से तुरंत अनुवाद कर लिया गया.

9- फिनमैकका को जो भी एडवांस पैसा दिया गया वो अभी तक पूरी तरह वापस नहीं आया है.

10- हम पूरी कोशिश करेंगें कि ये पूरा मामला बोफोर्स कांड की तरह बनकर न रह जाए. इसकी जांच के लिए सरकार और सीबीआई गंभीर है.
Next Story
Share it