CM अखिलेश ने ली मोदी व मीडिया पर जमकर चुटकी
सीएम ने कहा कि पहले मीडिया ने हमारे ऊपर जमकर निशाना साधा कि केंद्र सरकार ने वाटर ट्रेन भेज दी है और यूपी सरकार उसे स्वीकार नहीं कर रही है पर जब बाद में उन्हें पता चला कि वाटर ट्रेन में तो पानी ही नहीं है। यह ट्रेन खाली है तो मीडिया केंद्र सरकार के पीछे पड़ गई। सीएम अखिलेश ने सभा में कहा कि सच सामने लाने के लिए मीडिया का धन्यवाद।सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड और झांसी में पानी की कोई समस्या नहीं है। डैम भरे हैं। हम घर-घर पानी पहुंचा रहे हैं। हमें टैंकर की जरूरत है ताकि पानी गांव-गांव भेजा जा सके। इसमें जो भी हमारी मदद करेंगे। हम उनका स्वागत करेंगे।
Next Story