Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी-बीएसपी पर बरसे अखि‍लेश, जनता को बीजेपी-बीएसपी से सावधान रहना होगा

फिरोजाबाद. अखि‍लेश यादव शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान बीजेपी और बीएसपी पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा है कि‍ बीजेपी के लोग लैपटॉप को झुनझुना बताते थे, जबकि‍ नौकरियां और रोजगार हम दे रहे हैं। पानी पीने का इंतेजाम हम कर रहे हैं, लेकि‍न बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं। इससे बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर प्रदेश का विकास कार्य रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि यहां फीरोजाबाद में एयरपोर्ट बने, लेकिन केंद्र सरकार हिरनगांव में एयरपोर्ट नहीं बनने दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बुलंदशहर के जेवर मांग तो हमने एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन दे दी, लेकिन केंद्र सरकार फीरोजाबाद को लेकर काफी बेरुखी दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को भारतीय जनता पार्टी से सावधान रहना होगा। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के झांसी में पानी के नाम पर खाली ट्रेन भेज दी है। माना जा रहा है मुख्यमंत्री आज यहां विधान सभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल बजने आए थे।

अपने सरकार की तारीफ गि‍नवाई...




- हमारा ई-रिक्शा मुफ्त मि‍ला है जबकि‍ बीजेपी लोन दिलाकर इसे बांट रही है।
- सरकार की हर योजना आपके बीच में पहुंची,फिरोजाबाद समाजवादियों का पुराना किला है।
- फिरोजाबाद में ऐतिहासिक काम हुआ,सरकार हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही है।
- पानी पीने का इंतेजाम हम कर रहे हैं, जबकि‍ बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं।
- बिजली को लेकर सरकार काम कर रही है, गरीब किसानों के लिए भी सरकार ने काम किया।
- सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है, नेताजी की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।
- सभी जिले को विकास योजनाओं से जोड़ा, गांवों को जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा रहा है।
- BJP, BSP सरकारों से सपा की तुलना करें, सपा सरकार ने सबसे ज्यादा जनता को लाभ पहुंचाया है।
- लखनऊ में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा, बीजेपी के लोगों से बच कर रहने की जरूरत है।
- पुलिस की कमी को दूर करने के लिए और भर्तियां करेंगे।
- सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं।
- पुलिस भर्ती को हमने आसान कर दिया।
- शिक्षामित्रों को बड़े पैमाने पर सहायक टीचर बनाया।
- बीजेपी के लोग लैपटॉप को झुनझुना बताते थे, लेकि‍न नौकरियां और रोजगार हम दे रहे हैं।
- समाजवादी पेंशन से महिलाओं को सहारा मि‍ला है।
- देश में इतने बड़े पैमाने पर कोई पेंशन योजना नहीं है।
- हर विभाग में तेजी से भर्तियां कर रहे हैं। प्रदेश में विकास किया, आने वाले वक्त में और करेंगे।
Next Story
Share it