Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड: एक और मौत, जेब से मिली सूखी रोटी दर्द बया कर रही

बुंदेलखंड में जहां एक ओर राज्य और केंद्र सरकार वाटर ट्रेन को लेकर आपस में भिड़ी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ भूख से मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ललितपुर जिले में भूख से एक व्यक्ति के मरने का मामला सामने आया है.

मृतक की शिनाख्त सुखराम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग के जेब से सूखी रोटी मिली है. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत भूख से हुई हो. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.



बता दें कि यूपी के बांदा में भी कुछ दिन पहले ही एक मजदूर की मौत भूख से हुई थी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और एसडीएम रमेश तिवारी ने कहा कि शव को देखकर लग रहा है कि मृतक शारीरिक रूप से कमजोर था. बताया जा रहा है कि मृतक को कृष्णा सिनेमा के पास घूमते हुए देखा गया था. गुरुवार देर रत उसका शव सड़क किनारे मिला. उसके जेब से सूखी रोटी के टुकड़े, बीड़ी, माचिस और बगल में खाली एक पानी की बोतल मिली है.

शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा.
Next Story
Share it