Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकारी विज्ञापन से तेजस्वी ने फिर किया नीतीश को 'आउट'

बिहार में विज्ञापन को लेकर राजनीति का दौर लगातार जारी है. पथ निर्माण विभाग के नए विज्ञापन ने एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमा दी है. दरअसल मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को सरैंया-मोतीपुर सड़क परियोजना का लोकार्पण होना है. इसके लिए विभाग की तरफ से जो विज्ञापन निकाला गया है उसमें सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर फिर से गायब है. विज्ञापन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ही तस्वीर छपी है. विज्ञापन से सीएम नीतीश की तस्वीर गायब रहने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं.

बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने सीएम की तस्वीर नहीं रहने सवाल उठाते हुए ये जानना चाहा कि क्या सरकार ने नई विज्ञापन नीति बना ली है. यादव ने कहा कि हम सरकार में थे तो सभी विज्ञापनों में निश्चित रूप से सीएम की तस्वीर होती थी. उन्होने कहा कि विवाद है या कोई नई पॉलिसी इसे सीएम को स्पष्ट करना चाहिए. दूसरी ओर सरकार के मंत्री ने सफाई देते हुए विवाद की बातों से इनकार किया है.

श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि हो सकता है कि ये विभागीय कार्यक्रम है जिसमें सीएम को शरीक नहीं करना है ऐसे में उन्होनें तेजस्वी को सिर्फ अपनी ही तस्वीर देने की बात कही हो. उन्होने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी पथ निर्माण मंत्री हैं और विज्ञापन में उनकी तस्वीर लगाने में कुछ भी गलत नहीं है. मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार के सरकारी कार्यक्रमों को लेकर छपे विज्ञापनों में नीतीश की बजाए सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीरें देखने को मिली थी.
Next Story
Share it