Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ऑटो चालक को अगवाकर भागने वाली दबंग महिला दरोगा न‌िलंब‌ित

ऑटो चालक से अवैध वसूली करवाने व प्रताड़ित करने वाली उन्नाव अस्पताल चौकी इंचार्ज इंदु यादव को आईजी जोन लखनऊ ने निलंबित कर दिया है।

गुरुवार को दरोगा इंदुयादव ने आत्मदाह करने पहुंचे ऑटोचालक को अगवा कर भागने की कोशिश की थी साथ ही विधानसभा पर एक हिस्ट्रीशीटर के साथ सफारी से एक पत्रकार को कुचलने की कोशिश भी की थी।

बता दें कि लखनऊ विधानभवन के सामने बृहस्पतिवार दोपहर आत्मदाह करने आए उन्नाव निवासी ऑटो चालक सुनील मिश्रा को लेकर एक घंटे तक ड्रामा चला।

सुनील मिश्रा उन्नाव के हिस्ट्रीशीटर तौफीक अहमद और महिला दरोगा इंदु यादव पर वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने आया था। दोनों आरोपी भी मौके पर पहुंच गए और सुनील को जबरन कार में बैठाकर भागने लगे।

फोटोग्राफरों ने पीछा किया तो एक पर कार चढ़ा दी। उसके पैर में चोट आई है। इसके बाद पुलिस और मीडियाकर्मियों ने पीछा कर बापू भवन के पास कार पकड़ ली। मौके की नजाकत देख महिला दरोगा खिसक गईं जबकि हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर एएसपी पूर्वी शिवराम यादव के सामने पेश किया गया।

महिला दरोगा भी यहां आ गईं और काफी देर तक नाटक चलता रहा। बाद में पत्रकार अभिषेक मिश्रा की तरफ से हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए हजरतगंज पुलिस ने एसपी उन्नाव को रिपोर्ट भेजी है।
Next Story
Share it