Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा, सिपाही ने खून देकर बचाई जान

यूपी पुलिस की हैवानियत, दरिंदगी और संवेदनहीनता की खबरें तो आप रोज पढ़ते होंगे लेकिन खीरी जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपना खून देकर एक महिला की जान बचाई.

धौरहरा कोतवाली में तैनात सिपाही भरतलाल गुरुवार सुबह गश्त पर कलुआपुर गांव गया था. जहां उसे लोगों ने बताया कि कि हुसैन की बीबी साबिरा की तबीयत ज्यादा खराब है और वो बेहोशी की हालत में है. पता चला कि साबिरा को खून की कमी है, जिससे उसकी हालत खराब होती जा रही. लेकिन जब परिजन और रिश्तेदार भी साबिरा को कोई खून देने को राजी नहीं हुए तो सिपाही ने रक्तदान की ठानी.

आनन-फानन में सिपाही ने साबिरा को अस्पताल पहुंचाया. धौरहरा सीएचसी से साबिरा को जिला मुख्यालय पर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. जहां बताया गया कि साबिरा का हीमोग्लोबिन चार पॉइंट है और उसे खून की तुरन्त जरूरत है. इस पर भरतलाल तुरंत ही धौरहरा से जिला अस्पताल आया और एक यूनिट खून साबिरा को दान किया. साबिरा की हालत अब खून चढ़ने से सुधर रही है.

भरतलाल का कहना है 'ये इंसानी रिश्ता है. मुझे लगा किसी गरीब की मदद कर सकता हूं. इसलिए खून दान किया.' इंसानियत के नाम पर पुलिस कांस्टेबल भरतलाल की इस काम के लिए हर तरफ वाह वाही हो रही है. उधर एसपी अखिलेश चौरसिया चौरसिया ने कहा है कि भरतलाल से पुलिसकर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए. पुलिस का काम ही गरीब और असहाय की सेवा मदद करना है. हम इसे सम्मानित करेंगे.
Next Story
Share it