Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद को दी सौगात, हमारा ई-रिक्शा मुफ्त,BJP लोन दिलाकर बांट रही
मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद को दी सौगात, हमारा ई-रिक्शा मुफ्त,BJP लोन दिलाकर बांट रही
पत्रकारो ने वॉटर ट्रेन की पोल खोली,ट्रेन की जरुरत नही,मदद देना है तो टैंकर दें
फिरोजाबाद-फिरोजाबाद में ऐतिहासिक काम हुआ, सरकार हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही सरकार की हर योजना आपके बीच में पहुंची,फिरोजाबाद समाजवादियों का पुराना किला है BJP,BSP सरकारो से सपा की तुलना करे,सपा सरकार ने सबसे ज्यादा जनता को लाभ पहुंचाया सभी जिलों को विकास योजनाओं से जोड़ा,गांवों को जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा रहा है सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को मिल रहा,नेताजी की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे बिजली को लेकर सरकार काम कर रही है,गरीब किसानों के लिए भी सरकार ने काम किया पानी पीने का इंतेजाम हम कर रहे,बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं पानी का मुद्दा दोधारी तलवार, कब किधर घूम जाए, बिना मांगे ट्रेन भेजी वोभी बिना पानी पत्रकारो ने वॉटर ट्रेन की पोल खोली,ट्रेन की जरुरत नही,मदद देना है तो टैंकर दें समाजवादी पेंशन से महिलाओ को सहारा,देश मे इतने बड़े पैमाने पर कोई पेंशन योजना नही बीजेपी के लोग लैपटॉप को झुनझुना बताते थे,नौकरियां और रोजगार हम दे रहे हैं पुलिस भर्ती को हमने आसान कर दिया,शिक्षामित्रो को बड़े पैमाने पर सहायक टीचर बनाया हर विभाग मे भर्तियां तेजी से कर रहे,प्रदेश मे विकास किया,आने वाले वक्त मे और करेगे पुलिस की कमी को दूर करने के लिए और भर्तियां करेंगे,सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बना रहे लखनऊ में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा,बीजेपी के लोगों से बच कर रहने की जरुरत है चुनाव से पहले BJP से बचने की बात कही,हमारा ई-रिक्शा मुफ्त,BJP लोन दिलाकर बांट रही
Next Story