Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन-ऑफलाइन एक्जाम को लेकर छात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन







प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के मनमाने रवैये के चलते तमाम युवाओं का कैरियर और भविष्य दांव पर लगा हुआ है। छात्रों ने कई प्रवेश परीक्षाएं सिर्फ ऑनलाइन कराए जाने के फैसले का विरोध करते हुए आज अपनी शर्ट व कुर्ते उतारकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने धमकी दी है कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑनलाइन इंट्रेंस के मुद्दे पर अपना फैसला नहीं बदला तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

दरअसल इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए वीसी प्रो. रतन लाल हंगलू ने नवम्बर महीने में काम संभालते ही सभी इंट्रेंस एग्जाम सिर्फ ऑनलाइन ही कराए जाने का एलान किया था। छात्रों ने विरोध किया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फरवरी महीने में ग्रेजुएशन में दाखिले की प्रवेश परीक्षाओं में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन का विकल्प दे दिया था।

पिछले दिनों प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हुआ छात्रों ने बाकी क्लासेज के इंट्रेंस एग्जाम में भी ऑफलाइन का विकल्प दिए जाने की मांग की। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इससे इंकार किया तो छात्रों ने सोमवार से विरोध आंदोलन शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी में इस हफ्ते छात्रों पर दो बार लाठीचार्ज भी हो चुका है।


Next Story
Share it