Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिना पानी के झांसी यार्ड में खड़ी है वाटर ट्रेन, सीएम ने दिए जांच के आदेश

रतलाम से झांसी स्टेशन पहुंची वाटर एक्सप्रेस को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. राज्य सरकार के द्वारा पानी लेने से इनकार के बाद खबर आ रही है कि झांसी रेलवे यार्ड में खड़ी वाटर ट्रेन के टैंकर में पानी नही है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने झांसी के डीएम को तत्काल जांच के आदेश दिए है.

इससे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने गुरुवार को बुंदेलखंड जल संकट पर इंडियन रेलवे की ओर से भेजे गए वाटर एक्सप्रेस को केंद्र सरकार की राजनीति करार दिया है.

कानपुर में मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या नहीं है. केंद्र सरकार वहां ट्रेन से पानी भेजकर राजनीति कर रही है.

शिवपाल ने कहा, 'बुंदेलखंड में पानी की समस्या है ही नहीं. अगर जरुरत होगी तो हम पानी मांग लेंगे. केंद्र सरकार को अब याद आ रही है बुंदेलखंड की. केंद्र पानी भेजकर राजनीति कर रही है.'

शिवपाल ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुंदेलखंड में सूखे पर कोई मदद नहीं मिली. राज्य सरकार ने बुंदेलखंड की पूरी मदद की है. अब केंद्र पानी को लेकर सियासत कर रही है.

इस दौरान शिवपाल ने दावा किया कि 2017 विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर बनेगी.
Next Story
Share it