क्या आप इस VIDEO को देखने के बाद भी शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे?
नई दिल्ली: शराब पीना सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह होता है और शराब पीकर गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। इसके बावजूद सड़कों पर नशे की वजह से हजारों की तादाद में लोगों की मौत होती है। 3 मिनट तीन सेकेंड के इस वीडियो में शराब पीकर गाड़ी चलाने से होनेवाले नुकसान पर जागरूकता के मद्देनजर रोशनी डाली गई है। वीडियो के जरिए मुंबई पुलिस ने एक मार्मिक संदेश देने की पहल की है जो झकझोरने वाला है।
अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक नया तरीका ईजाद किया है, जो झकझोरकर रख देता है, और शराब पीकर गाड़ी नहीं तलाने को लेकर बहुत कड़ा संदेश पहुंचाता है। वीडियो के अंत में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यही संदेश भी दिया है कि 'ज़िम्मेदार दोस्त बनिए, पार्टी के बाद कैब का इंतज़ाम कीजिए'।
https://youtu.be/qYRq1dzw09A
अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक नया तरीका ईजाद किया है, जो झकझोरकर रख देता है, और शराब पीकर गाड़ी नहीं तलाने को लेकर बहुत कड़ा संदेश पहुंचाता है। वीडियो के अंत में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने यही संदेश भी दिया है कि 'ज़िम्मेदार दोस्त बनिए, पार्टी के बाद कैब का इंतज़ाम कीजिए'।
https://youtu.be/qYRq1dzw09A
Next Story