Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल ने कहा, 'बुंदेलखंड में पानी की समस्या है ही नहीं, राजनीति न करे केंद्र

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने गुरुवार को बुंदेलखंड जल संकट पर इंडियन रेलवे की ओर से भेजे गए वाटर एक्सप्रेस को केंद्र सरकार की राजनीति करार दिया है.

कानपुर में मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या नहीं है. केंद्र सरकार वहां ट्रेन से पानी भेजकर राजनीति कर रही है.

शिवपाल ने कहा, 'बुंदेलखंड में पानी की समस्या है ही नहीं. अगर जरुरत होगी तो हम पानी मांग लेंगे. केंद्र सरकार को अब याद आ रही है बुंदेलखंड की. केंद्र पानी भेजकर राजनीति कर रही है.'

शिवपाल ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुंदेलखंड में सूखे पर कोई मदद नहीं मिली. राज्य सरकार ने बुंदेलखंड की पूरी मदद की है. अब केंद्र पानी को लेकर सियासत कर रही है.

इस दौरान शिवपाल ने दावा किया कि 2017 विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर बनेगी.

मुख्य सचिव ने भी कहा, पानी की नहीं है जरूरत

इससे पहले मुख्य सचिव अलोक रंजन ने भी कहा कि बुंदेलखंड में पानी की किल्लत नहीं है कि वहां ट्रेन से पानी भेजा जाए. सरकार ने 400 टैंकर ख़रीदे हैं और वहां तालाबों में पानी भरकर सप्लाई की जा रही है.

इतना ही नहीं तीन साल से सूखे की वजह से जल स्टार काफी नीचे चला गया है जिसकी वजह से रिबोर कराया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र से पानी मांगा जाएगा, लेकिन फिलहाल अभी इसकी जरूरत नहीं है.



क्या है मामला?

बुंदेलखंड में जल संकट को देखते हुए इंडियन रेलवे ने राजस्थान से लातूर की तरह वाटर एक्सप्रेस बुधवार को झांसी पहुंची, लेकिन महोबा जिला प्रशासन ने पानी लेने से मना कर दिया. इसके बाद ट्रेन को झांसी यार्ड में खड़ा कर दिया गया है.

इतना तो तय है कि केंद्र और राज्य की राजनीति में जनता पिस रही है. एक ओर बुंदेलखंड में लोग भूख और प्यास से मर रहे हैं वहीँ, अब इस मुद्दे पर भी सियासत शुरू हो गई है.
Next Story
Share it