Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साक्षी महाराज ने सरेआम लड़की के कपड़े उतरवाकर देखे जख्म, FIR दर्ज

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. साक्षी महाराज ने मैनपुरी में पुलिस कार्रवाई में घायल एक लड़की के कपड़े सबके सामने उतरवाए और उसके जख्म देखे.

इस दौरान, मैनपुरी में पुलिस की फरदपुर में कार्रवाई से असंतुष्‍ट बीजेपी सांसद ने खुलेआम पुलिसवालों को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर सही कार्रवाई नहीं की तो उन्हें इसका जबाब गोली से मिलेगा.



साक्षी ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि कसी भी दरोगा, सिपाही या किसी भी पुलिस वाले ने बद्तमीजी की तो वो एक-एक से बदला लेने की ताकत रखते हैं. साक्षी महाराज के इस कदम की जमकर तीखी आलोचना हो रही है. दरअसल, सांसद साक्षी फरदपुर में पुलिस द्वारा बच्चों और महिलाओं की पिटाई से खफा थे.

देशद्रोह की धारा भी लगाई जा सकती है: एसपी

इस बीच बीजेपी सांसद को पुलिस को धमकाना काफी महंगा पड़ा है. एसपी हिमांशु ने बीजेपी सांसद, पूर्व बीजेपी एमएलसी सहित कुछ अन्य लोगों पर भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

एसपी ने यहां तक कहा है कि देशद्रोह की भी धारा बढ़ाई जा सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है. गौरतलब है कि 30 अप्रैल को साक्षी महाराज ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बिछवा के फरदपुर में जनसभा में पुलिस को सीधे धमकाया था और अपशब्द कहे थे.
Next Story
Share it