Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी के इंटरनल सर्वे में चाैंकाने वाले परिणाम 190 सीट मिलेगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वर्तमान स्थिति काे लेकर कराए गए इंटरनल सर्वे में चाैंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। बीजेपी की इंटरनल सर्वे के मुताबिक अगर मौजूदा समय में चुनाव हुए तो पार्टी को 190 सीट मिलने की उम्मीद है। पार्टी ने यह सर्वे प्रदेश को 8 जोन में बांटकर करवाया है। बीजेपी के अपने सर्वे के मुताबिक वह प्रदेश में बहुमत हासिल करने के बहुत करीब है। आपको बता दें 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटों की जरुरत है।

हालांकि बीजेपी के नए अध्यक्ष केशव प्रसाद माैर्या ने बीजेपी काे चुनाव में 265 प्लस सीटेंं जीतने का दावा कर रहे हैं। चुनाव से पहले इस सर्वे का परिणाम जहां बीजेपी आैर बीजेपी अध्यक्ष के लिए राहत भरी हाेगी वहीं माया-मुलायम के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हाेगी। ये सर्वे जरूर इन दाेनाें पार्टियाें के मुखिया की हाेश उड़ा सकता है।


वहीँ दूसरी तरफ एबीपी न्यूज और नीलसन के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के बजाय अगर अभी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाएं तो बसपा बहुमत के करीब होगी। वहीं सत्‍ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी कम सीटें मिलेंगी।


सर्वे में बताया गया है कि यूपी में किसी को बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है। बसपा को 185 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि बीजेपी को 120 के करीब सीट मिल सकती है। वहीं सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को 80 के करीब सीटें मिल सकती है। पोल कैंपेन के चाणक्य प्रशांत किशोर भी कांग्रेस की स्थिति सुधार पाने में नाकाम दिख रहे हैं। कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल को संयुक्त रूप से 13 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है।
Next Story
Share it