डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज
बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 19 अप्रैल को डीएवी कॉलेज से पेपर देकर वापस गांव जा रही बीए की छात्रा को गांव की एक गैर संप्रदाय का युवक अगवा कर फरार हो गया था। मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने तीन लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने पर दो दिन पहले ग्रामीणों ने एसपी सिटी राममोहन सिंह से छात्रा की बरामदगी के लिए मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
छात्रा के अपहरण को 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो छात्रा का ही सुराग लगा पायी है और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी कर पायी है। जिससे गुस्सायें ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डीएम कार्यालय पर छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यालय पर ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देख पुलिस ने सिटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर कलेक्ट्रेट परिसर से खदेड़ दिया। लाठी चार्ज किये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Next Story