Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ग्राहक संग लड़की को देख महिला कांस्टेबल बोल पड़ी.............

उत्तरप्रदेश का प्रतापगढ़ वैसे तो सूबे का छोटा शहर है. यहां के लोग काफी पारंपरिक विचारों वाले हैं. लेकिन शहर के जाने-माने ब्यूटी पार्लर के पर्दे के पीछे का नजारा बिलकुल मेल नहीं खा रहा था. जहां पर खूबसूरती निखारने के दावे किए जाते हैं. वहां झीनी चादर में लिपटी एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में एक शख्स के साथ वह सबकुछ कर रही थी जो सभ्य समाज में कभी बर्दास्त नहीं किया जा सकता था. नजारा ऐसा था कि महिला कांस्टेबल की आंखे भी शर्म से झुक गईं. पुलिस को देख दोनों सकपका गए और कोई जवाब भी नहीं दे सके.

नगर कोतवाली के हादीहाल के पास एक मकान में काफी समय से सेक्स रैकेट चल रहा था. लेडीज पार्लर की आड़ में चल रहे इस धंधे में खुलेआम नग्नता परोसी जा रही थी. पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने महिला पुलिस के साथ दबिश दी. इस दौरान दौरान एक महिला और दो आदमियों को पकड़ा गया. हालांकि पुलिस को चकमा देकर संचालिका समेत तीन लड़कियां फरार हो गई.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान शक्तिवर्धक दवाएं, कंडोम, चार मोबाईल और नगदी भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया है.

बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियां सुल्तानपुर की हैं जबकि गिरफ्तार युवकों में से एक मकान का मालिक है और दूसरा ग्राहक जो कि अपातिजनक स्थिति में मिला.

पूरी कार्रवाई के दौरान ब्यूटी पार्लर के बाहर भीड़ जुट गई. बता दें ब्यूटी पार्लर संचालिका के मकान से ही दो वर्ष पूर्व कोतवाली पुलिस एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लाई थी.
Next Story
Share it