Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अगुस्ता मामले में फैसला सुनाने वाले इटली के जज ने किए 3 चौंकाने वाले खुलासे
अगुस्ता मामले में फैसला सुनाने वाले इटली के जज ने किए 3 चौंकाने वाले खुलासे
अगुस्ता मामले में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है और उसकी मुसीबतें भी बढ़ सकती हैं. इटली की अदालत में इस मामले अगस्ता-वेस्टलैंड कंपनी के मालिक को सजा सुनाने वाले जज मार्को मारिया मेइगा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएएन-न्यूज18 से बातचीत में कहा कि भारत की तत्कालीन सरकार ने जांच में सहयोग नहीं दिया था. टेलीफोन पर बातचीत में इटली के जज ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं जो हम आपको उन्हीं के शब्दों में बता रहे हैं.
1- मैं वही बात कह सकता हूं जो फैसले में लिखा गया है. इटली की जांच एजेंसियों ने भारत सरकार से (यूपीए) से इस मामले में 2002 से सभी दस्तावेजों को भेजने की मांग की लेकिन भारत सरकार ने सिर्फ दस्तावेज उपलब्ध कराए.
2- इस बात के पर्याप्त सबूत थे कि भारत के वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदारों ने रिश्वत खाई थी. हमने अपने फैसले में कहा है कि त्यागी और शशि त्यागी को हेशके और स्पेनगोलिनी की ओर से रिश्वत का पैसा दिया गया था. लेकिन आपको बताना जरूरी है हमारा फैसला कोई आखिरी नहीं है. अभी हमें इस मामले में बड़ी अदालत के फैसले का इंतजार करना है.
3- जी. हेशके के पास से एक हाथों से लिखित दस्तावेज मिला था जिसमें भारतीय वायु सेना के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के नाम लिखे थे. यह दस्तावेज पूरी तरह से प्रमाणित है.
आपको बता दें कि इसी नोट 'एपी' लिखा है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह नाम सोनिया गांधी के सबसे खास अहमद पटेल का है. हालांकि अहमद पटेल ने ऐलानिया तौर पर कहा है कि अगर उनके आरोप साबित हुए तो वह हमेशा के लिए सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.
वहीं पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के इस दावे पर भी सवाल अब खड़े हो गए हैं कि जिसमें उन्होंने कहा था कि इस डील में जिन लोगों ने भी कमीशन खाई है उनको पकड़ा जा सके.
1- मैं वही बात कह सकता हूं जो फैसले में लिखा गया है. इटली की जांच एजेंसियों ने भारत सरकार से (यूपीए) से इस मामले में 2002 से सभी दस्तावेजों को भेजने की मांग की लेकिन भारत सरकार ने सिर्फ दस्तावेज उपलब्ध कराए.
2- इस बात के पर्याप्त सबूत थे कि भारत के वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदारों ने रिश्वत खाई थी. हमने अपने फैसले में कहा है कि त्यागी और शशि त्यागी को हेशके और स्पेनगोलिनी की ओर से रिश्वत का पैसा दिया गया था. लेकिन आपको बताना जरूरी है हमारा फैसला कोई आखिरी नहीं है. अभी हमें इस मामले में बड़ी अदालत के फैसले का इंतजार करना है.
3- जी. हेशके के पास से एक हाथों से लिखित दस्तावेज मिला था जिसमें भारतीय वायु सेना के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के नाम लिखे थे. यह दस्तावेज पूरी तरह से प्रमाणित है.
आपको बता दें कि इसी नोट 'एपी' लिखा है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह नाम सोनिया गांधी के सबसे खास अहमद पटेल का है. हालांकि अहमद पटेल ने ऐलानिया तौर पर कहा है कि अगर उनके आरोप साबित हुए तो वह हमेशा के लिए सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.
वहीं पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के इस दावे पर भी सवाल अब खड़े हो गए हैं कि जिसमें उन्होंने कहा था कि इस डील में जिन लोगों ने भी कमीशन खाई है उनको पकड़ा जा सके.
Next Story