Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डांस टीचर ने कक्षा-4 की बच्ची से स्कूल में किया रेप

कानपुर के नौबस्ता में डांस टीचर ने कक्षा-4 की छात्रा से स्कूल में ही दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रेप और पाक्सो एक्ट की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी टीचर गुजैनी निवासी किशन सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

डब्ल्यू ब्लाक नौबस्ता  निवासी  डिफेंस कर्मी की साढ़े नौ साल की बेटी किदवई नगर के-ब्लाक स्थित   मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में कक्षा-4 की छात्रा है। मंगलवार को  स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंची छात्रा ने मां को बताया कि उसके डांस टीचर  लंच के बाद बहाने से उसे डांसरूम में ले गए।

वहां उन्होंने उसके साथ गलत हरकत की। यह सुनते ही छात्रा की मां के होश उड़ गए। महिला ने घटना की जानकारी पति और परिजनों को दी। गुस्साए परिजन छात्रा को लेकर स्कूल पहुंचे, लेकिन सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

इस पर परिजनों के साथ आए लोग भड़क गए और उन्होंने हंगामा करने के साथ ही पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद डांस टीचर को स्कूल से ही गिरफ्तार कर थाने ले आई।

इंस्पेक्टर नौबस्ता राजीव द्विवेदी ने फारेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया। फारेंसिक टीम ने डांसरूम से तमाम सबूत जमा किए। आरोपी डांस टीचर और बच्ची के कपड़ों को भी फारेंसिक जांच के लिए ले लिया गया है।

घटना पर स्कूल के प्रबंधक यशराज साईलस का कहना है कि उनके स्कूल में ऐसी कोई घटना नही हुई है। मांगे जाने पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दिए जाएगें।

स्कूल की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाया जा रहा है। वहीं आरोपी डांस टीचर ने भी आरोपों से इंकार किया है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
Next Story
Share it