Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लालू यादव और बाबा रामदेव की मुलाकात पर नेताओं की प्रतिक्रिया ?

दिल्ली में लालू यादव और बाबा रामदेव से राजनीतिक हलकों में बयानबाजी शुरू हो गई. जानिए दो दिग्गजों की मुलाकात में बिहार की राजनीति में किसने क्या कहा...

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम और राजद नेता

बाबा रामदेव ने लालू यादव से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. लालू यादव का दरवाजा सभी के लिए हमेशा खुला रहता है. बाबा रामदेव अपने प्रॉडक्ट के जरिये विदेशी प्रोडक्ट को टक्कर दे रहे हैं. काला धन मामले में बाबा रामदेव अपना आंदोलन और तेज करें.

नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता

लालू यादव पर उम्र का असर पड़ने लगा है. लालू यादव को देर से चीजें समझ में आती हैं. बाबा रामदेव से मिलने पर लालू के विचार बदल गए. राजनीति में भी लालू यादव के विचार जल्द बदलेंगे. जल्द ही लालू यादव को अपने पुराने कामों पर अफसोस होगा.

श्याम रजक, जदयू नेता

बाबा रामदेव और लालू यादव के मुलाकत पर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि बाबा रामदेव का एक पक्ष योग का है और उसका समर्थन हर कोई करता है, लेकिन दूसरा पक्ष यह है कि बाबा रामदेव का दलित विरोधी हैं. मैं बाबा रामदेव का जीवन के अंतिम क्षण तक विरोध करूंगा.

संजय सिंह, प्रवक्ता, जदयू

पीएम मोदी के एजेंट बाबा रामदेव से लालू यादव की मुलाकात नहीं हुई. लालू यादव विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव से मिले हैं. बाबा रामदेव से योग सिखने के लिए लालू यादव मिले और दोनों के बीच मुलाकात का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

जब्बार आलाम, राज्य सचिव मंडल के सदस्य, सीपीआई

बाबा रामदेव और लालू प्रसाद की सियासी मुलाकात है. बाबा योगगुरु के साथ साथ व्यापारी और आध्यात्मिक नेता हैं लेकिन लालू प्रसाद विशुद्ध रूप से राजनेता हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार हैं. तीनो दलों की गठबंधन की सरकार सियासी मजबूरी है. तीनों पार्टियो के अपने अपने स्वार्थ हैं.
Next Story
Share it