Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' अवॉर्ड से सम्मानित हुआ प्रदेश

लखनऊ। यूपी को एक और सम्मान मिला है। ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंन्डली स्टेट' अवॉर्ड के अंतर्गत 63वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश को स्पेशल मेन्शन सर्टिफिकेट दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से नवनीत सहगल प्रमुख सचिव, सूचना/अध्यक्ष फिल्म बन्धु ने ग्रहण किया।

ये अवार्ड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया गया।

मालूम हो कि यह अवॉर्ड फिल्म-निर्माण व इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माताओं को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं के दृष्टिगत प्रदान किया गया है।

भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश राज्य को भारत सरकार से ‘स्पेशल मेन्शन सर्टीफिकेट अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।

सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्मों को शासनादेश में निहित आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने पर अधिकतम 3.75 करोड़ रुपये तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
Next Story
Share it