Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी के लोग जेल में करते थे टॉर्चर - अजय राय

वाराणसी. फतेहगढ़ जेल से रिहा होकर करीब 7 महीने बाद काशी पहुंचे कांग्रेस विधायक अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा, ''जेल में नरेंद्र मोदी के इशारे पर बीजेपी का एक शख्स आया था। उसने मानसिक दबाव बनाया कि जो पिटीशन तुमने पीएम के खिलाफ फाइल की है, उसे वापस ले लो तो मुकदमे हट जाएंगे।
उन्‍होंने जेल में हुई प्रताड़ना की दास्तां सुनाई और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

इसलिए अजय राय ने फाइल की थी पिटीशन...
- अजय राय ने लोकसभा चुनाव के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पिटीशन फाइल की थी।
- इसमें उन्‍होंने मोदी के चुनाव के खर्च, काशी के होटलों में रुके बीजेपी के लोगों के खर्च, हेलीकॉप्टर दौरों का विवरण और पत्नी संबंधित जानकारी मांगी थी।
ये भी लगाए आरोप...
- अजय राय ने मंगलवार को बताया कि जेल में उन्हें मेडि‍कल रिपोर्ट के बावजूद 7 महीने तक कार्डबोर्ड के बिस्तर की जगह जमीन पर सुलाया गया।
- उन्‍हें पैर में साइटिका की बीमारी के बावजूद मेडिकल ट्रीटमेंट और एमआरआई सिटी स्कैन तक के लिए नहीं भेजा गया।
- आरोप लगाया कि बीमारी के बावजूद ठंड के दिनों में नहाने के लिए ठंडा पानी दिया गया। बेकार खाना दिया जाता रहा।

अखिलेश सरकार ने मोदी से मिलकर रची साजिश
- विधायक ने बताया कि पिछले साल 22 सितंबर को गंगा में मूर्ति विसर्जन को लेकर संतों पर लाठीचार्ज हुआ था।
- 5 अक्टूबर को इसके विरोध में अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली गई, जिसमें विरोधियों ने हिंसा की साजिश रची।
- अगले दिन हिंसा के लिए उन पर झूठा केस कर दिया गया।
- इसके बाद 7 अक्टूबर को दिल्ली से लौटते समय उन्‍हें एयरपोर्ट से अरेस्‍ट कर लिया गया।
- पूरे मामले में सीएम अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर उन्‍हें फंसाया।
- जो पिटीशन उन्‍होंने मोदी के खिलाफ डाली, उसका बदला लिया गया है।
वाराणसी चुनाव के खर्च को लेकर एफीडेबिट में नहीं दी गई ये जानकारी
- अजय राय के मुताबिक, बनारस के होटल में कई बीजेपी के लोग मोदी के प्रचार के लिए रुके थे। इसी डिटेल कहीं नहीं दी गई।
- मोदी ने बनारस का दो बार से ज्‍यादा दौरा हेलि‍कॉप्टर से किया, इसकी भी डिटेल नहीं दी गई।
- कई जगहों पर चुनावी चौपाल, 3डी प्रोजेक्ट लगाया गया था, प्रचार के लिए जनसभाएं की गई थीं, इसकी भी डिटेल नहीं दी गई है।
Next Story
Share it