Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बाबा के बहुत सारे दुश्मन हैं, लेकिन बाबा सबके भले का ही काम करते हैं : लालू प्रसाद
बाबा के बहुत सारे दुश्मन हैं, लेकिन बाबा सबके भले का ही काम करते हैं : लालू प्रसाद
अब तक अपने तीखे बयानों से एक दूसरे पर हमले करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव आज एक साथ देखे गए. बाबा रामदेव लालू को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का न्यौता देने के लिए लालू के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे थे.
इस मुलाकात केे दौरान बाबा रामदेव और लालू ने न केेवल एक दूूसरे की तारीफों के जमकर पुल बांधे. साथ ही रामदेव ने लालू को उनके पतंजलि संस्थान में बने सामान भी भेंट किए. यही नहीं बाबा ने बकायदा लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर पतंजलि की गोल्ड क्रीम भी लगाई.
बाबा से मिलने के बाद लालू के स्वर भी कुछ बदले-बदले दिखे. कल तक एक दूसरे के धुर विरोधी समझे जाने वाले लालू ने कहा कि बाबा रामदेव से बहुत सारे लोग जलते हैं और बाबा के बहुत सारे दुश्मन हैं, लेकिन बाबा सबके भले का ही काम करते हैं.
लालू ने कहा कि बाबा रामदेव ने पतंजलि प्रोडक्ट्स बाजार में उतार कर बहुत सारे लोगों की दुकानें ही बंद कर दी हैं. रामदेव शुद्धता की गारंटी देते हैं.
वहीं बाबा ने कहा कि हम तो सीधे-साधे तरीके से स्वदेशी तकनीक के साथ जड़ी बूटी से क्रीम बनाते हैं. बाबा ने यह भी कहा कि लालू योग के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें इसको बढ़ावा देने के उनके साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए.
इस मुलाकात केे दौरान बाबा रामदेव और लालू ने न केेवल एक दूूसरे की तारीफों के जमकर पुल बांधे. साथ ही रामदेव ने लालू को उनके पतंजलि संस्थान में बने सामान भी भेंट किए. यही नहीं बाबा ने बकायदा लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर पतंजलि की गोल्ड क्रीम भी लगाई.
बाबा से मिलने के बाद लालू के स्वर भी कुछ बदले-बदले दिखे. कल तक एक दूसरे के धुर विरोधी समझे जाने वाले लालू ने कहा कि बाबा रामदेव से बहुत सारे लोग जलते हैं और बाबा के बहुत सारे दुश्मन हैं, लेकिन बाबा सबके भले का ही काम करते हैं.
लालू ने कहा कि बाबा रामदेव ने पतंजलि प्रोडक्ट्स बाजार में उतार कर बहुत सारे लोगों की दुकानें ही बंद कर दी हैं. रामदेव शुद्धता की गारंटी देते हैं.
वहीं बाबा ने कहा कि हम तो सीधे-साधे तरीके से स्वदेशी तकनीक के साथ जड़ी बूटी से क्रीम बनाते हैं. बाबा ने यह भी कहा कि लालू योग के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें इसको बढ़ावा देने के उनके साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए.
Next Story