'लाखों कमाने के लिए मर्जी से करती हूं सेक्स, कोई आपत्ति'
कोलकाता। अब तक आपने देखा या सुना होगा कि जिस्मफरोशी के धंधे में जाने वाली लड़कियां हमेशा उसे अपनी मजबूरी बताती हैं, लेकिन कोलकाता में रहने वाली एक महिला अपनी मर्जी से लोगों के साथ सेक्स कर हर रोज 20 से 30 हजार कमाती है।
महिला के मुताबिक, वह जब शुरू में नौकरी के लिए गई, तो हर जगह लोग उसके टैलेंट को ना देखकर हमेशा उसकी खूबसूरती की चर्चा करते। इसी को देखते हुए उसने एक दिन सोचा कि क्यों न वो इस खूबसूरती का ही फायदा उठाएं।
पिया (काल्पनिक नाम) ने बताया कि शादी के बाद उसके पति ने पहले जबरदस्ती उसे लोगों के साथ सेक्स करने पर मजबूर किया। इसके बाद उसके पास मौका भी था कि वह इससे बाहर निकल सके, लेकिन धीरे-धीरे उसे एहसास हुआ कि नौकरी से ज्यादा फायदा दूसरों के साथ सेक्स कर पैसा कमाने में है। इसीलिए उसने ये काम शुरू कर दिया।
पिया के मुताबिक वह इस काम को 2012 से कर रही है और महीने में एक लाख रुपए से ऊपर कमा लेती है। इस पैसे से अपने शौक आराम से पूरे करती है। आज उसके पास पैसा, अच्छी गाड़ी और आलीशान बंगला है। उसने बताया कि अपने ये धंधा चलाने के लिए उसे किसी मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है, लोग खुद उसके पास आते हैं।
पिया ने बताया कि वह थ्री और फॉर स्टार होटल में जाती है, जहां उसके कस्टमर मुंबई, चेन्नई और दिल्ली जैसे महानगरों से आते हैं और उसे मोटी रकम देते हैं। उसके मुताबिक बड़ी से बड़ी नौकरी में भी रोज का इतना पैसा नहीं मिलता, लेकिन वह इस काम में रोज अच्छा पैसा कमा लेती है।
पिया के मुताबिक आज उसका एक बेटा है, जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है। हालांकि पिया के घर में किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह एक सेक्स वर्कर है।
पिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस काम से बहुत खुश है और आज एक लग्जरी लाइफ जी रही है।
एक एनजीओ के मुताबिक अब ट्रेंड बदल चुका है। कोलकाता में जिस्मफरोशी के इस धंधे में आजकल 40 प्रतिशत महिलाएं अपनी मर्जी से आ चुकी हैं और वह इस काम को बड़ी ही खुशी से कर रही है।
महिला के मुताबिक, वह जब शुरू में नौकरी के लिए गई, तो हर जगह लोग उसके टैलेंट को ना देखकर हमेशा उसकी खूबसूरती की चर्चा करते। इसी को देखते हुए उसने एक दिन सोचा कि क्यों न वो इस खूबसूरती का ही फायदा उठाएं।
पिया (काल्पनिक नाम) ने बताया कि शादी के बाद उसके पति ने पहले जबरदस्ती उसे लोगों के साथ सेक्स करने पर मजबूर किया। इसके बाद उसके पास मौका भी था कि वह इससे बाहर निकल सके, लेकिन धीरे-धीरे उसे एहसास हुआ कि नौकरी से ज्यादा फायदा दूसरों के साथ सेक्स कर पैसा कमाने में है। इसीलिए उसने ये काम शुरू कर दिया।
पिया के मुताबिक वह इस काम को 2012 से कर रही है और महीने में एक लाख रुपए से ऊपर कमा लेती है। इस पैसे से अपने शौक आराम से पूरे करती है। आज उसके पास पैसा, अच्छी गाड़ी और आलीशान बंगला है। उसने बताया कि अपने ये धंधा चलाने के लिए उसे किसी मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है, लोग खुद उसके पास आते हैं।
पिया ने बताया कि वह थ्री और फॉर स्टार होटल में जाती है, जहां उसके कस्टमर मुंबई, चेन्नई और दिल्ली जैसे महानगरों से आते हैं और उसे मोटी रकम देते हैं। उसके मुताबिक बड़ी से बड़ी नौकरी में भी रोज का इतना पैसा नहीं मिलता, लेकिन वह इस काम में रोज अच्छा पैसा कमा लेती है।
पिया के मुताबिक आज उसका एक बेटा है, जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है। हालांकि पिया के घर में किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह एक सेक्स वर्कर है।
पिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इस काम से बहुत खुश है और आज एक लग्जरी लाइफ जी रही है।
एक एनजीओ के मुताबिक अब ट्रेंड बदल चुका है। कोलकाता में जिस्मफरोशी के इस धंधे में आजकल 40 प्रतिशत महिलाएं अपनी मर्जी से आ चुकी हैं और वह इस काम को बड़ी ही खुशी से कर रही है।
Next Story