Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्हैया को लेकर फंस गया जेडीयू, पड़ रही है 'गाली'

कन्हैया को लेकर फंस गया जेडीयू, पड़ रही है गाली
X
पटना। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार भले ही बिहार से वापस दिल्ली आ गये हों, लेकिन शराबबंदी पर दिये गए उनके बयान पर सियासत जारी है। जेडीयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार द्वारा फेसबुक पर लिखा गया पोस्ट पर आम जनता ने उन्हें घेर लिया है।

दरअसल, नीरज कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि 'जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार द्वारा शराबबंदी का विरोध अति-निदनींय है, शराबबंदी एक सफल प्रयोग है, इस पर किसी भी तरह का विरोध बर्दाश्त नहीं।
9C4D42A5-A849-4D50-A010-AE9EF4EF46DC_L_styvpf

नीरज कुमार के इस पोस्ट पर कई कॉमेंट आये हैं। कुछ ने तो यहां तक लिखा है कि एयरपोर्ट पर रिसीव करते वक्त वो बहुत खुश थे। अब ऐसा क्या हो गया कि बिहार से दिल्ली जाते ही आपके रुख में बदलाव आ गया।
2dddd
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई शराबबंदी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया था और कहा था कि देश भर से शराबबंदी नहीं होना चाहिए।

उसके बाद सोमवार को नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर जेएनयू नेता कन्हैया के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि शराबबंदी नियम संगत है।

यहां आपको ये भी बता दें कि शराबबंदी को लेकर राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले सहमत नहीं थे।
Next Story
Share it