Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पहले शादी करें योगी, फिर मर्दानगी साबित करें : आजम खान

गोरखपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने बीजीपी सांसद महंत आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में उन पर विवादित बयान दिया है। यह पूछने पर कि क्या आप योगी आदित्यनाथ के गढ़ में हैं और प्यार-मोहब्बत से क्या उनसे तल्ख़ रिश्तों को ख़त्म करेंगे? इस पर आजम खान ने कहा कि पहले योगी शादी करें और अपनी मर्दानगी साबित करें।

साक्षी महाराज पर कहा, बलात्कारी की बात न करें

कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज की ओर से मुस्लिम धर्म में तलाक ख़त्म करने संबंधी बयान दिए जाने पर कहा कि बलात्कारी की बात न करें। जो आदमी पहले से ही बलात्कार के मामले में आरोपी है तो उसकी मैं क्या बात करूं।

अरे जनाब, महामहिम जी का नाम अदब से लीजिए

आजम खान ने एक पत्रकार के सवाल पर कहा कि जनाब वो महामहिम हैं और बड़े हैं। उनका नाम अदब से लीजिए रामनाइक नहीं, रामनाइक जी कहकर बुलाइए। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री आजम खान और राज्यपाल रामनाईक के बीच के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके हैं। दोनों के बीच के रिश्ते इस कदर तल्ख हो चुके हैं कि राज्यपाल रामनाईक ने आजम खान को मंत्री पद के अयोग्य ठहरा दिया था।
Next Story
Share it