Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हवस में अंधे बाप को बेटी ने दी ऐसी खौफनाक सजा...........

कानपुर। हवस में अंधा होकर बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने की कोशिश करने वाले एक बाप को बेटी ने ऐसी खौफनाक सजा दी, जिसके बारे में जान-सुन कर हैवान भी कांप उठेंगे। कानपुर में एक पिता अपनी बेटी को अपनी पिछले जन्म की पत्नी बता कर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद मां ने हैवान बाप से बेटी को बचाने के लिए उसकी शादी तय करा दी पर हैवान बाप इस जिद पर अड़ गया कि वह तब तक उसकी शादी नहीं होने देगा जब तक वह उससे शारीरिक सम्बन्ध न बना ले। हवस में अंधा होकर अपनी बेटी संग कुकर्म करने की कोशिश कर रहे बाप पर मां और बेटी ने चाकू से हमला कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की।

इस दौरान पिता जख्मी हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। आरोपी पिता बिजली मैकेनिक है। इस परिवार में बिजली मैकेनिक की पत्नी और 17 साल की बड़ी बेटी व 14 वर्ष की छोटी बेटी है। साथ ही दो छोटे भाई भी हैं। बताया जा रहा है कि बिजली मैकेनिक की पत्नी बीमार रहती है।

मैकेनिक की पत्नी के मुताबिक उसका पति अपनी बड़ी बेटी को पिछले जन्म की अपनी पत्नी बताता है और बीते चार सालों से उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करता रहा है। उसने कई बार बेटी से छेड़छाड़ की व दुष्कर्म करने की कोशिश की। बाप से बेटी को बचाने के लिए सात जुलाई को बच्ची की शादी तय कर दी गई पर पिता जिद पर अड़ गया कि तब तक तेरी शादी नही होने दूंगा जब तक तू मेरी नही हो जाएगी।

कई बार मिन्नतों के बाद भी पिता की हैवानियत कम नहीं हुई और उसने बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की तो बेटी और पत्नी ने आपा खो दिया और मां-बेटी ने हैवान बने बाप का प्राइवेट पार्ट काटने के लिए चाक़ू से उस पर हमला कर दिया। इसमें बाप जख्मी हो गया। गोविन्द नगर क्षेत्राधिकारी विशाल पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता पर मुकदमा लिखा जा रहा है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
Next Story
Share it