गोमतीनगर इलाके के उजरियांव में धू-धू कर जले करीब 30 आशियाने
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के उजरियांव में मंगलवार को अचानक लगी आग से करीब 30 आशियाने जलकर ख़ाक हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
आग सुबह साढ़े नौ बजे के करीब लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग में दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. अपनी आंखों के सामने आशियानों को जलते देख महिलाओं में कोहराम मच गया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. जिला प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुट गया है और मुआवजा देने की बात कर रहा है.
आग सुबह साढ़े नौ बजे के करीब लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग में दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. अपनी आंखों के सामने आशियानों को जलते देख महिलाओं में कोहराम मच गया. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. जिला प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुट गया है और मुआवजा देने की बात कर रहा है.
Next Story