Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की तानाशाही, बीजेपी कार्यकर्ताओं को परिसर से खदेड़ा

बस्ती। बस्ती में किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम साहब से मिलने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। जी हां बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन देने कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कार्यकर्ताओं से मिले तो नहीं, लेकिन पुलिस को बुलाकर कार्यकर्ताआ को परिसर से बाहर निकाल दिया।

बस्ती जिलाधिकारी की तानाशाही उस वक्त देखने को मिली जब किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचे। बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन इस दौरान जिलाधिकारी ने इनकी कोई बात नहीं सुनी।

गुस्साऐ कार्यकर्ता डीएम परिसर में ही धरने पर बैठ गये, और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इससे नाराज़ डीएम ने पुलिस को मौके पर बुलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बाहर खदेड़ दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में लाखों किसानों को मुआवजा बाकी है लेकिन प्रशासन मुआवजा देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। किसानों की इसी समस्या को लेकर वो ज्ञापन देने पहुंचे थे।
Next Story
Share it