Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राम, कृष्ण की धरती का कायाकल्प करने का संकल्प लिया मुख्यमंत्री अखिलेश ने

लखनऊ। कभी राम, कृष्ण की किलकारी से गुलजार रहने वाली धरती मथुरा, वृन्दावन व अयोध्या पर अखिलेश सरकार की मेहरबानियां बरसने वाली हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन स्थानों का कायाकल्प करने का संकल्प लिया है। हालांकि उनकी सरकार चंद महीने की मेहमान है! ऐसे में इन मेहरबानियों का हस्र हाथी के दिखाने वाले दांत जैसा न हो जाए? फिलहाल इन स्थलों पर सपा सरकार के फोकस करते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

ऐसे होगा इन स्थानों का कायाकल्प!

मुख्य सचिव के मुताबिक, वृन्दावन में यमुना नदी पर रिवर फ्रन्ट एवं वाराणसी शहर में वरुणा नदी के चैनलाईजेशन एवं तटीय विकास तथा अयोध्या में रिवर फ्रन्ट का विकास कराया जाएगा। अयोध्या में रिवर फ्रन्ट के विकास कार्यों के अन्तर्गत राम की पैड़ी में निरन्तर प्रवाह के सिविल कार्य के साथ-साथ राम की पैड़ी को सुन्दर बनाने के लिए जीर्णोद्धार का काम प्राथमिकता से कराया जाएगा।

जीओवेब, जीओ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर वाराणसी शहर में वरुणा नदी के तटों का सौन्दर्यीकरण कराया जाना है। गोमती नदी के सौन्दर्यीकरण के कार्यों की देश में सराहना मिलने के बाद इसी प्रकार अन्य नदियों का भी सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि वरुणा नदी में आने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए दोनों किनारों पर इन्टरसेप्टर ड्रेन डालकर उसे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट से कनेक्ट किया जाएगा। वरुणा का सौन्दर्यीकरण कराते हुए नदी के किनारों पर साइकिल ट्रैक एवं ग्रीन एरिया तथा वाकिंग ट्रैक विकसित किए जाएंगे। वृन्दावन में यमुना नदी की गंदगी की सफाई होगी। काशी घाट से एक किलोमीटर के अपस्ट्रीम एवं एक किलोमीटर के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण कराने के लिए लैण्ड स्केपिंग, लाइटिंग, पार्किंग एवं आवश्यकतानुसार नए घाट निर्मित कराने के लिए डिजाइन तैयार कराया जाना है।
Next Story
Share it