Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेता मोहम्मद एबाद ने 'समाजवाद' शब्द की पहचान को नई दिशा दी

लखनऊ। राजधानी के बालू अड्डे में मौजूद बस्ती में लगी आग की आंच ठंडी भी नहीं हुई थी कि राजधानी के डालीगंज इलाके में मौजूद झोपड़ियों को भी बेकाबू आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम के सदस्य मोहम्मद एबाद की संवेदनशीलता ने जरूर अग्निपीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाकर समाजवाद शब्द की पहचान को एक नई दिशा दी है।

समाजवादी पार्टी अपनी सरकार की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने के लिए साइकिल यात्रा निकाल रही है। इसी यात्रा के तहत मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद के नेतृत्व में समाजवादी दूतों का एक दल पुराने लखनऊ से निकला। इन्हें पहुंचना तो कहीं और था, लेकिन जब डालीगंज क्षेत्र में इनकी नजर स्थानीय झोपड़-पट्टियों में लगी आग पर पड़ी तो बिना समय गवाएं यह समाजवादी दूत खुद ही बेकाबू लपटों को काबू करने के लिए सरकार के प्रचार-प्रसार को छोड़ मैदान में जा डटे।
Next Story
Share it