Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपर्णा यादव समाजवाद की साइकिल लेकर अपने चुनावी अभियान पर

लखनऊ। सपा सुप्रीमो की छोटी बहू अपर्णा यादव सूबे की सियासत में जमीन मजबूत करने में जुट गई हैं। वह चुनावी समर में समाजवादी पार्टी के मिशन और अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए सड़क पर भी उतर चुकी हैं।

इसी के चलते सोमवार को अपर्णा यादव समाजवाद की साइकिल को लेकर सड़क पर अपने चुनावी अभियान के तहत पहली बार अपनी पहली साइकिल यात्रा पर निकली। इस दौरान उन्होंने साइकिल पर लोगों से जनसंपर्क साधा और लोगों को समाजवाद का परिचय दिया।
अपर्णा यादव ने गीतापल्ली आजाद नगर, ओम नगर, पकड़ी पुल, भिलवा, नटखेड़ा, चन्दन नगर होते हुए अवध अस्पताल तक साइकिलिंग की और लोगों तक अपनी बात रखने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की कल्याणकारी और विकासशील योजनाओं से लोगों को जागरूक किया। अपर्णा यादव ने ईको गार्डन पार्क गीतापल्ली आजाद नगर से साइकिल रैली को रवाना किया था और खुद वीआईपी रोड पहुंचकर इस कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं का साथ दिया।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव को लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। मौजूदा समय में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है और रीता बहुगुणा जोशी यहां से विधायक हैं।
Next Story
Share it