Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

MLA रामपाल सहित 6 समर्थकों को मिली जमानत

सीतापुर के बिसवां से विधायक रामपाल यादव सहित उनके 6 समर्थकों को सोमवार को जमानत मिल गई. अपर सत्र न्यायाधीश बीएन केसरवानी ने याचियों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली. वहीं, कोर्ट ने असलहा लहराने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के दो बेटों जीतेंद्र और पुष्पेंद्र की जमानत अर्जी वापस लेने के कारण उनकी अर्जी फिलहाल खारिज कर दी.
सभी को बीते 29 अप्रैल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. बता दें, राजधानी के जियामऊ में अवैध अपार्टमेंट ठहाने के दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने एलडीए अफसरों और पुलिस के साथ जमकर दबंंगई की थी.एलडीए इंजीनियर आलोक रंजन गुप्ता की तहरीर पर गौतमपल्ली पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी.

जीतेंद्र और पुष्पेंद्र के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया था. रामपाल के अलावा मौेके से पकड़े गए अभियुक्तों में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव उनके पुत्रों जितेंद्र यादव व पुष्पेंद्र यादव सहित कुल 9 लोग थे. जमानत अर्जी पेश कर कहा गया कि उन्हें राजनीतिक रंजिश का शिकार बनाया गया है.
Next Story
Share it