Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मायावती पर अखिलेश का तंज, कहा- हमारी बनवाई सड़क को बुआ बता रहीं हैं अपना
मायावती पर अखिलेश का तंज, कहा- हमारी बनवाई सड़क को बुआ बता रहीं हैं अपना
बलिया. नरेंद्र मोदी की बलिया में उज्ज्वला योजना की शुरुअात के बाद सोमवार को अखिलेश यादव ने उसी योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडरों में समाजवादी पेंशन से गैस भरवाने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने जुलाई महीने से हाईटेक पुलिस की घोषणा किए जाने की बात कही। वहींं, मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि एक सड़क जो हम बनवा रहे हैं, उसे हमारी बुआ कह रही हैं कि वह उनकी सरकार का काम है। अच्छा है कि समाजवादियों के काम का दूसरी पार्टियां प्रचार-प्रसार कर रही हैं।
और क्या बोले सीएम?
- अखिलेश यादव बलिया के बैरिया में पूर्व विधायक स्व. शारदानंद अंचल की छठी पुण्यतिथि पर पहुंचे थे।
- यहां उन्होंने छात्राओं को कन्या विद्याधन, महिलाओं को लोहिया आवास, कटान पीड़ितों को भूमि आवंटन का पत्र सौंपा।
- इसके बाद मंच से संबाेधित करते हुए कहां कि अब गरीब महिलाओं को सिलेंंडर तो मिल जाएगा, लेकिन जब दोबारा गैस भरवानी होगी तो उसके लिए वे गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन देंगे।
- कहा कि जब विपक्ष को कुछ नहीं मिलता तो वे कानून-व्यवस्था की बात उठाने लगते हैं।
- लेकिन जुलाई के अंत तक हमारी पुलिस 108 एम्बुलेंस की तरह 100 नंंबर पर फोन करने के बाद 10 से 20 मिनट में पहुंच जाएगी।
- बिजली के क्षेत्र में भी हम बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं।
- सरकार ने लैपटॉप बांटने का काम किया है, जबकि इसे विपक्षी पार्टियों ने झुनझुना कहा था।
- हमने देश में सबसे बड़ी सड़क बनाई है। किसानों की जमीन सहमति से ली गई है।
- इसके अलावा 56 लाख महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। गरीब महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
- किसाना दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाई है।
और क्या बोले सीएम?
- अखिलेश यादव बलिया के बैरिया में पूर्व विधायक स्व. शारदानंद अंचल की छठी पुण्यतिथि पर पहुंचे थे।
- यहां उन्होंने छात्राओं को कन्या विद्याधन, महिलाओं को लोहिया आवास, कटान पीड़ितों को भूमि आवंटन का पत्र सौंपा।
- इसके बाद मंच से संबाेधित करते हुए कहां कि अब गरीब महिलाओं को सिलेंंडर तो मिल जाएगा, लेकिन जब दोबारा गैस भरवानी होगी तो उसके लिए वे गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन देंगे।
- कहा कि जब विपक्ष को कुछ नहीं मिलता तो वे कानून-व्यवस्था की बात उठाने लगते हैं।
- लेकिन जुलाई के अंत तक हमारी पुलिस 108 एम्बुलेंस की तरह 100 नंंबर पर फोन करने के बाद 10 से 20 मिनट में पहुंच जाएगी।
- बिजली के क्षेत्र में भी हम बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं।
- सरकार ने लैपटॉप बांटने का काम किया है, जबकि इसे विपक्षी पार्टियों ने झुनझुना कहा था।
- हमने देश में सबसे बड़ी सड़क बनाई है। किसानों की जमीन सहमति से ली गई है।
- इसके अलावा 56 लाख महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। गरीब महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
- किसाना दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाई है।
Next Story