Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंत्री यासर शाह जी ने सायकिल चलाकर जन जागरण रैली का किया आगाज़

बहराइच। (रवि पाठक )सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में शुरू की गई साइकिल यात्रा के पहले दिन शनिवार को बहराइच दरगाह शरीफ से परिवहन मंत्री श्री यासर शाह जी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना किया। यासर शाह जी आदेश पर बहराइच के साथ साथ शहर की सातो विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल रैली का आगाज़ हुआ। सायकिल रैली में खुद परिवहन मंत्री श्री यासर शाह जी ने सायकिल चलाकर इस जन जागरण रैली का आगाज़ किया।।

मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री यासर शाह ने बताया की यह सायकिल यात्रा पुरे प्रदेश में हो रही जिसका मुख्य उद्देश्य समाजवादी सरकार की उपलब्धियों तथा नीतियो और सरकार द्वारा किये गए कार्यो को जन जन तक पहुचाना है।

श्री यासर शाह जी ने सरकार के विकास पर रौशनी डालते हुए अपने सम्बोधन में कहा आज़ादी के बाद इतिहास में पहली बार इतना कार्य हुआ जो समाजवादी पार्टी ने किया है। समाजवादी अपने काम और अपनी खूबियों से दोबारा सत्ता में आना चाहती है।

श्री यासर शाह ने कहा जन जागरण रैली गांव गांव जाकर पुरे शहर में पुरे 10 दिन तक चलेंगी तथा लोगो तक समाजवादी के किये गए कार्यो और योजनॉव के बारे में बतायेगी।

इस मौके पर परिवहन मंत्री यासर शाह के साथ ज़फरउल्ला खा (बन्टी) युवजन सभा के जिला अध्यछ मो. अफ़साल (शानू) नज़ीर अंसारी, अखिलेश यादव, शाद खान, जुनेद खान, वसीम खान, दानिश खान, शुऐब खान, आयज शाह महेश्वर पाण्डेय, इनाम उल्लाह तथा टीम युवजन सभा आदि मौजूद रहे।

जनजागरण सायकिल रैली दरगाह से निकल कर छावनी चौराहा होते हुए जिला युवजन सभा कार्यालय, जिला अस्पताल तथा शहर में घूम कर डीएम ऑफिस पर समाप्त हुयी।।।।
Next Story
Share it