Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनता दरबार में हंगामा, युवक ने सीएम पर फेंकी चप्पल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में शिकायत सुनने के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकेने की कोशिश की. जनता दरबार के बाद नीतीश ने खुद इस बात को कहा कि युवक ने मेरे उपर चप्पल फेंकी.
जानकारी के मुताबिक चप्पल फेंकने वाला युवक अरवल का रहने वाला है. जनता दरबार में हंगामा करने वाले युवक को सीएम के सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने खुद आरोपी युवक से पूछताछ की. युवक पर चप्पल फेंकने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरु हुआ. सीएम के जनता दरबार में गृह विभाग, सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं भूमि सुधार, उत्पाद एवं मद्य निषेध समेत कई विभागों की शिकायतें मुख्यमंत्री सुन रहे हैं. भीषण गर्मी के बावजूद फरियादियों की काफी संख्या देखी जा रही है.
जनता दरबार में डीजीपी समेत पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी, गृह विभाग के प्रधान सचिव भी मौजूद हैं वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा भी जनता दरबार में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. मंत्री ने कहा कि समस्याओं का समाधान त्वरित ढंग से किया जा रहा है. सीएम हाउस में आयोजित जनता दरबार में दरभंगा से आई महिला ने मुख्यमंत्री से बेटे की बरामदगी को ले कर गुहार लगाई.
दरभंगा के बेता मुहल्ला की रहनेवाली नसीमा खातून के बेटे का तीन साल पहले अपहरण हुआ था. तीन साल बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके बेटे को बरामद नहीं कर सकी है. महिला ने बताया कि आरोपी केस उठाने के लिए तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जनता दरबार में पहुंची महिला की शिकायत सुनने के बाद डीजीपी ने महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया
Next Story
Share it