Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनता का सपा से मोह भंग, बीएसपी, बीजेपी में होगी जंग: सर्वे

अप्रैल महीने में कराये गए एक सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी से लोगों का मोहभंग हुआ है और वोटर्स अब बीजेपी और बीएसपी की तरफ अपना रुझान दिखा रहे हैं.
मेल टुडे की तरफ से एएसयूएमई द्वारा कराये गए सर्वे में पता चला है कि समाजवादी पार्टी द्वारा 2012 चुनावों में किए गए तीन वादों को पूरा न करने की वजह से लोगों में पार्टी की लोकप्रियता घटी है. सर्वे के मुताबिक पार्टी लॉ एंड आर्डर, महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी. इतना ही नहीं बढ़ते अपराध और सिस्टम में करप्शन की वजह से भी वोटर्स बीजेपी और बीएसपी की तरफ रुख कर रहे हैं.

12 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कराए गए इस सर्वे में करीब 25 हजार लोगों से उनकी राय ली गई. सर्वे के मुताबिक सपा की सबसे मजबूत और पारम्परिक मुस्लिम वोट बैंक अब बीएसपी की तरफ खिसक रही है. दूसरी तरफ उच्च जातियों का रुझान बीजेपी की तरफ हुआ है. जिसकी वजह से बीजेपी को बड़ा फायदा होता नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है.
दूसरी तरफ लोगों ने अखिलेश सरकार के काम-काज से भी निराशा जताई है खासकर क्राइम और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर.
सीएम के लिए मायावती पहली, अखिलेश दूसरे और वरुण गांधी तीसरी पसंद
सर्वे में 25 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए मायावती उनका पसंदीदा कैंडिडेट बताया जबकि 22 फ़ीसदी वोटों के साथ अखिलेश यादव दूसरे नंबर पर रहे. चौंकाने वाली बात यह है कि लिस्ट में बीजेपी के वरुण गांधी 20 फीसदी वोटों के साथ तीसरे सबसे पसंदीदा उम्मीदवार है. वहीँ 12 फ़ीसदी लोगों ने प्रियंका को अपना पसंदीदा मुख्यमंत्री बताया.
Next Story
Share it