बलिया जयप्रकाश नारायण की धरती, बलिया से ही समाजवाद शुरु हुआ
बलिया-समाजवादी नेता शारदानंद अंचल को मुख्यमंत्री अखिलेश समेत सपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी शारदानंद अंचल जी बड़े समाजवादी नेता थे,विधानसभा के सदस्य रहे शारदानंद अंचल, शारदानंद जी ने जनता की सेवा में जीवन लगाया, गरीब, किसानों के लिए संघर्ष किया पिछले चुनाव मे जनता ने हमारी मदद की, क्षेत्र मे सबसे ज्यादा घूमने का मौका मिला जनता के सहयोग से समाजवादी सरकार बनी, बलिया मे हमे घूमने का ज्यादा मौका मिला बलिया समाजवादियों की धरती रही,बलिया की धरती ने कई बड़े नेता दिये चंद्रशेखर जी जैसे नेता बलिया में हुए, जयप्रकाश नारायण की धरती बलिया, बलिया क्रांतिकारियों की धरती, बलिया से ही समाजवाद शुरु, कई समाजवादी नेता बलिया में हुए देश आजाद कराने मे बलिया ने योगदान दिया,हमारा प्रदेश बड़ा,समस्या भी बड़ी है.
लोहिया जी ने समाजवादियों को प्रेरणा दी,जनता निर्णय करेगी,कौन सरकार गरीबो की है समाजवादियों ने बलिया को कुछ न कुछ दिया,बलिया की मांग पर समाजवादी तत्पर रहते है, बिजली के लिए सरकार काम कर रही है,गरीब,किसान के लिए सपा सरकार काम कर रही बिजली के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था कर रहे, सबसे ज्यादा काम बिजली के लिए प्रदेश में समाजवादियो ने किया, यूपी में हर क्षेत्र में काम कर रही सरकार, गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए काम किया स्वास्थ के छेत्र में हमने काम किया।
डायल 100 सेवा को बेहतर बनाया,10-15 मिनट में घटना पर पुलिस पहुंच रही, देश में सबसे बड़ी सड़क बनाने का काम किया,किसानों की जमीन सहमति से ली गयी बिना किसी दबाव के ,लैपटॉप बांटने का काम किया विपक्षी पार्टी ने लैपटॉप को झुनझुन कहा था,लैपटॉप से युवाओं को जानकारी मिल रही.
56 लाख महिलाओं को पेंशन देने जा रहे हैं,समाजवादी पेंशन सीधे खाते में जा रही गरीब महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा,किसान दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाई किसानों की मदद कर रही सपा सरकार,गरीबी बहुत है,गरीबी से लड़ना है, पुलों का निर्माण भी किया जा रहा है,सड़कों से गांवों को शहरों से जोड़ा जा रहा है।
लोहिया जी ने समाजवादियों को प्रेरणा दी,जनता निर्णय करेगी,कौन सरकार गरीबो की है समाजवादियों ने बलिया को कुछ न कुछ दिया,बलिया की मांग पर समाजवादी तत्पर रहते है, बिजली के लिए सरकार काम कर रही है,गरीब,किसान के लिए सपा सरकार काम कर रही बिजली के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था कर रहे, सबसे ज्यादा काम बिजली के लिए प्रदेश में समाजवादियो ने किया, यूपी में हर क्षेत्र में काम कर रही सरकार, गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए काम किया स्वास्थ के छेत्र में हमने काम किया।
डायल 100 सेवा को बेहतर बनाया,10-15 मिनट में घटना पर पुलिस पहुंच रही, देश में सबसे बड़ी सड़क बनाने का काम किया,किसानों की जमीन सहमति से ली गयी बिना किसी दबाव के ,लैपटॉप बांटने का काम किया विपक्षी पार्टी ने लैपटॉप को झुनझुन कहा था,लैपटॉप से युवाओं को जानकारी मिल रही.
56 लाख महिलाओं को पेंशन देने जा रहे हैं,समाजवादी पेंशन सीधे खाते में जा रही गरीब महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा,किसान दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाई किसानों की मदद कर रही सपा सरकार,गरीबी बहुत है,गरीबी से लड़ना है, पुलों का निर्माण भी किया जा रहा है,सड़कों से गांवों को शहरों से जोड़ा जा रहा है।
Next Story