Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

झाँसी साईकिल चली गली -गली

झाँसी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज पहले दिन जनपद झाँसी में साइकिल रैली रानी लक्ष्मी बाई पार्क से शुरू हुई इलाइट, जेल चोंराह, मिनर्वा शहर कोतवाली पंचकुइया आशिक चोंराह बुन्देलखण्ड महाविद्यालय चोंराह जीवनशाह होते हुए समाप्त हुई इस साइकिल रैली का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का है यह साइकिल यात्रा दिनांक 10-05-2016 तक चलेगी।
और मुख़्यमंत्री जी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो का प्रचार - प्रसार कर जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया गया ये लगातार १० दिनों तक साईकिल यात्रा निकलेगी
राज्य सभा सांसद मा0 चन्द्रपाल सिंह यादव जी और गरोंठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव जी और जिला पंचायत सदस्य राजापुर वीरेन्द प्रताप सिंह वीरू भैया समाजवादी छात्र सभा प्रदेश सदस्य स्वदेश व् राहुल सक्सेना, शकील खान, मोहसिन खान अनिकेत यादव, हरदयाल फोंजी, संजीव बेहटा, विशुन सिंह, मिर्जा करामत वेग, प्रतिपाल सिंह, राहुल मिश्राने साइकिल से झाँसी विधानसभा का भ्रमण किया।

समाजवादी छात्र सभा प्रदेश सदस्य स्वदेश यादव ने बोला साइकिल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मददगार है। साइकिल चलाने वाले घुटनों की बीमारी, रक्तचाप और मधुमेह जैसी तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं। साइकिल से प्रदूषण नहीं फैलता और इससे पर्यावरण की रक्षा होती है। साइकिल को शहरी यातायात के मुख्य संसाधनों में शामिल किए जाने की जरूरत है।
Next Story
Share it