Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसपा की सभा में घोषित प्रत्याशी के खिलाफ हुआ हंगामा

देवरिया। देवरिया के तरकुलवा में बसपा के दो जोनल को-ऑडिनेटर की उपस्थिति में बहुजन पार्टी की सभा में घोषित प्रत्याशी के नाम पर जमकर विरोधियों ने बवाल मचाया। जोरदार नारेबाजी के बीच बीएसपी में टिकट को लेकर चल रही लड़ाई सरेराह सबके सामने आ गई।

पथरदेवा से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नीरज वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि पूर्व में यहां से चुनाव लड़ चुके संजय सिंह की दावेदारी को इस बार बीएसपी आलाकमान ने अनसुना कर दिया है।

तरकुलवा में रविवार को बीएसपी की ओर से भारी संख्या में जनता जुटाई गई जिसके लिए यहां खाने-पीने का भरपूर इंतजाम किया गया था। इस दौरान पथरदेवा से पार्टी का प्रत्याशी औपचारिक तौर पर घोषित करने के लिए दो जोनल को-ऑडिनेटर घनश्याम खरवार व रामाशीष माथुर उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरू होते ही जैसे ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई पार्टी के कई कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करने लगे।

ऐसा माना जा रहा है पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में यह कार्यकर्ता नए उम्मीदवार का विरोध कर रहे थे। विरोध करते हुए असंतुष्ट कार्यकर्ता मंच तक पहुंच गए। इस दौरान किसी तरह पार्टी के बड़े नेताओं ने मामले को संभालते हुए कार्यक्रम दोबारा कार्यक्रम संचालित कराया।

नाराज कार्यकर्ताओं ने की सड़क जाम
देवरिया पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से नीरज वर्मा को टिकट दिए जाने के विरोध में बसपा असंतुष्ट कार्यकताओं ने पार्टी के कार्यक्रम के बाद सड़क जाम कर पार्टी पदाधिकारियों की गाड़ी के सामने लेट कर जाम भी लगाया। इनका कहना था कि पथरदेवा से पार्टी ने गलत उम्मीदवार का चयन किया है जबकि इस क्षेत्र से हमेशा जुड़े रहने वाले उम्मीदवार की अनदेखी की गई है।
Next Story
Share it