Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राज्यपाल हमसे नाराज हैं तो हम मना लेंगे, लेकिन मैं राज्यपाल से नाराज नहीं हूं
राज्यपाल हमसे नाराज हैं तो हम मना लेंगे, लेकिन मैं राज्यपाल से नाराज नहीं हूं
रामपुर। अपनी तल्ख टिप्पणी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अखिलेश सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आजम खां ने मुख्यमंत्री से उनके खिलाफ राज्यपाल की शिकायत पर कहा कि अगर वह नाराज हैं। तो वह उन्हें राजी कर लेंगे और अगर राज्यपाल उन्हें और राजी करना चाहते हैं तो बिल पर दस्तखत कर दें। क्योंकि बिल पर साइन नहीं करने से जनता का नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि 60 सालों से चले आ रहे गलत कानून को अब सरकार बदलना चाहती है। जोकि समाज हित में है। उस पर वह दस्तख्त कर दें। आखिर क्यों वह भाजपा के मेयरों की सुरक्षा कर रहे हैं। एक मेयर को बचाने के चक्कर में पूरे प्रदेश का अहित क्यों कर रहे हैं। महामहिम हमारी बर्खास्तगी चाहते हैं, फिर भी हमें अच्छे लगते हैं। मुझे जनता ने चुना है। मै उनसे नाराज नहीं हूं। वह काफी बुजुर्ग जईफ हैं और बुजुर्गों से नाराज नहीं होते। अगर वह महामहिम नहीं भी होते तो भी मैं उनसे नाराज नहीं होता।
वहीं कबीना मंत्री आजम खां ने हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने एक बार फिर बोफोर्स का दरवाजा खोला है। ऐसे मुददे रूलिंग पार्टी या अपोजीशन पार्टी उस वक्त उठाती है। जिस वक्त उनके पास मुददे नहीं रह जाते। उन्होंने अपील की कि बोफोर्स को मुददा न बनाएं।
उन्होंने कहा कि 60 सालों से चले आ रहे गलत कानून को अब सरकार बदलना चाहती है। जोकि समाज हित में है। उस पर वह दस्तख्त कर दें। आखिर क्यों वह भाजपा के मेयरों की सुरक्षा कर रहे हैं। एक मेयर को बचाने के चक्कर में पूरे प्रदेश का अहित क्यों कर रहे हैं। महामहिम हमारी बर्खास्तगी चाहते हैं, फिर भी हमें अच्छे लगते हैं। मुझे जनता ने चुना है। मै उनसे नाराज नहीं हूं। वह काफी बुजुर्ग जईफ हैं और बुजुर्गों से नाराज नहीं होते। अगर वह महामहिम नहीं भी होते तो भी मैं उनसे नाराज नहीं होता।
वहीं कबीना मंत्री आजम खां ने हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने एक बार फिर बोफोर्स का दरवाजा खोला है। ऐसे मुददे रूलिंग पार्टी या अपोजीशन पार्टी उस वक्त उठाती है। जिस वक्त उनके पास मुददे नहीं रह जाते। उन्होंने अपील की कि बोफोर्स को मुददा न बनाएं।
Next Story