अस्सी घाट पर पीएम बोले- 'हर-हर महादेव', लोग बोले मोदी-मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पहले पीएम ने ई-रिक्शा की सवारी की, बाद में असी घाट पर ई-बोटिंग की। पीएम मोदी ने लाभान्वितों को ई-बोट वितरित की, इससे पहले उन्होंने ई-रिक्शा बांटे थे। इस दौरान ब्रिटेन हाई कमिश्नर भी मौजूद थे। पीएम मोदी को सुनने के लिए असी घाट पर भारी भीड़ थी।
वाराणसी के असी घाट से शंखनाद की शुरुआत पीएम मोदी ने 'हर-हर महादेव' के साथ की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में योजनाएं वही बनती हैं जिससे वोट बैंक मजबूत हो। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ते जाएंगे, जीतते जाएंगे, लेकिन मेरा गरीब और गरीब बनता जाएगा और मुसीबत झेलता जाएगा। पीएम मोदी ने हर-हर महादेव का नारा लगाया तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
पीएम ने कहा कि हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं जिससे गरीब मजबूत हो। इस दौरान उन्होंने जन-धन योजना का नाम लिया। इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अमीरों की गरीबी बहुत देखी अब गरीबों की अमीरी देखिए।
पीएम मोदी ने इस बार अपनी योजनाओं का भी बखान किया। जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को उन्होंने गरीबों की योजना बताया।
काशी वालों से मांगी 'सफाई'
पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों से कहा कि वो उन्हें सफाई का तोहफा दें। उन्होंने कहा कि वाराणसी इतनी साफ और सुथरी हो कि जो देखे देखता रह जाए। उन्होंने काशी वालों से कहा कि ये उनकी बनाई सरकार है। पीएम ने कहा कि जिसका कोई नहीं ये उसकी सरकार है।
पीएम बोले हर-हर महादेव, लोग बोले मोदी-मोदी
प्रधानमंत्री ने असी घाट से मां गंगा और महादेव से आशीर्वाद मांगा। उनके भाषण के दौरान लोगों ने खूब तालियां बजाई और कई बार गंगा तीरे मोदी-मोदी की गूंज उठी।
वाराणसी के असी घाट से शंखनाद की शुरुआत पीएम मोदी ने 'हर-हर महादेव' के साथ की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में योजनाएं वही बनती हैं जिससे वोट बैंक मजबूत हो। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ते जाएंगे, जीतते जाएंगे, लेकिन मेरा गरीब और गरीब बनता जाएगा और मुसीबत झेलता जाएगा। पीएम मोदी ने हर-हर महादेव का नारा लगाया तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
पीएम ने कहा कि हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं जिससे गरीब मजबूत हो। इस दौरान उन्होंने जन-धन योजना का नाम लिया। इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि अमीरों की गरीबी बहुत देखी अब गरीबों की अमीरी देखिए।
पीएम मोदी ने इस बार अपनी योजनाओं का भी बखान किया। जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को उन्होंने गरीबों की योजना बताया।
काशी वालों से मांगी 'सफाई'
पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों से कहा कि वो उन्हें सफाई का तोहफा दें। उन्होंने कहा कि वाराणसी इतनी साफ और सुथरी हो कि जो देखे देखता रह जाए। उन्होंने काशी वालों से कहा कि ये उनकी बनाई सरकार है। पीएम ने कहा कि जिसका कोई नहीं ये उसकी सरकार है।
पीएम बोले हर-हर महादेव, लोग बोले मोदी-मोदी
प्रधानमंत्री ने असी घाट से मां गंगा और महादेव से आशीर्वाद मांगा। उनके भाषण के दौरान लोगों ने खूब तालियां बजाई और कई बार गंगा तीरे मोदी-मोदी की गूंज उठी।
Next Story