बिल्डिंग व होटल के बाद अब सपा विधायक की कोठी होगी ध्वस्त
सीतापुर के विधायक रामपाल यादव की जियामऊ स्थित अवैध बिल्डिंग व सीतापुर के स्पर्श होटल का आधा हिस्सा ढहाये जाने के बाद अब नंबर उनकी कोठी का है। गोमतीनगर विनयखंड-3 में स्थित कोठी को एलडीए ने निशाने पर ले लिया है। नियमों को दरकिनार कर यह कोठी दो प्लॉटों को जोड़ कर बनाई गई है।
इसको सील करके डिमोलिशन आर्डर बनाने की फाइल भी एलडीए के प्रवर्तन विभाग में चलने लगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्राधिकरण के दस्ते का रुख इस कोठी की ओर भी हो सकता है।
हालांकि इसमें विधायक रहते हैं, इसलिए कब्जे के आधार पर यहां ध्वस्तीकरण आसान नहीं होगा। वहीं एक बार फिर से प्राधिकरण में अब कोई भी अधिकारी रामपाल के मुद्दे पर बोलने के लिए राजी नहीं है।
एलडीए की पॉश कॉलोनी विनयखंड-3 में रामपाल ने भूखंड संख्या 244 और 245 को मिला कर एक भवन का निर्माण किया गया है। एलडीए के नियमों के हिसाब से दो भूखंडों को मिलाकर निर्माण कराना अवैध है।
इसी को लेकर इस भवन के खिलाफ भी एक्शन लिए जाने की तैयारी है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि पहले नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।
25 लाख तक में नीलाम होगा मलबा
जियामऊ के कॉम्प्लेक्स का मलबा और स्क्रैप भी एलडीए ने जब्त कर लिया है। इस मलबे में खासतौर पर सरिया, एंगिल बड़ी मात्रा में है। इसे नीलाम किया जाएगा। अनुमान है कि करीब 25 लाख रुपये में मलबा नीलाम होगा। मलबा फिलहाल पुलिस की निगरानी में है।
इसको सील करके डिमोलिशन आर्डर बनाने की फाइल भी एलडीए के प्रवर्तन विभाग में चलने लगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्राधिकरण के दस्ते का रुख इस कोठी की ओर भी हो सकता है।
हालांकि इसमें विधायक रहते हैं, इसलिए कब्जे के आधार पर यहां ध्वस्तीकरण आसान नहीं होगा। वहीं एक बार फिर से प्राधिकरण में अब कोई भी अधिकारी रामपाल के मुद्दे पर बोलने के लिए राजी नहीं है।
एलडीए की पॉश कॉलोनी विनयखंड-3 में रामपाल ने भूखंड संख्या 244 और 245 को मिला कर एक भवन का निर्माण किया गया है। एलडीए के नियमों के हिसाब से दो भूखंडों को मिलाकर निर्माण कराना अवैध है।
इसी को लेकर इस भवन के खिलाफ भी एक्शन लिए जाने की तैयारी है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि पहले नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।
25 लाख तक में नीलाम होगा मलबा
जियामऊ के कॉम्प्लेक्स का मलबा और स्क्रैप भी एलडीए ने जब्त कर लिया है। इस मलबे में खासतौर पर सरिया, एंगिल बड़ी मात्रा में है। इसे नीलाम किया जाएगा। अनुमान है कि करीब 25 लाख रुपये में मलबा नीलाम होगा। मलबा फिलहाल पुलिस की निगरानी में है।
Next Story