पीएम ने पात्रों को बांटा ई-रिक्शा, आयोजन स्थल पर ई-रिक्शा से पहुंचे
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में हजार पात्र लोगों को ई रिक्शा वितरित किया। आज बलिया से लौटने के बाद डीजल रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में 115 लोगों से मुलाकात भी की।पीएम मोदी ने वाराणसी के डीरेका गेस्ट हाऊस मे 115 प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। उन्होंने अलग ग्रुप में लोगों से मुलाकात कर वाराणसी के विकास की जानकारी ली। इसके मोदी ई रिक्शा में बैठकर डीरेका मैदान पहुंचे। वहां हजार पात्रों को ई रिक्शा वितरित किया। ई रिक्शा बांटने के बाद पीएम अस्सी घाट पर मंच से गंगा पुत्रों को ई बोट भी वितरित करेंगे।
चौपाल लगाकर की मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौपाल लगाकर ई- रिक्शा चालको से मन की बात की और उन्हें जीवन स्तर सुधारने के उपाय भी बताएं। स्किल इंडिया के तहत जिन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है या किया जाना है, उससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसे उन्होंने बताया। पीएम मोदी ने 16 ई- रिक्शा चालकों को उन्होंने बैग दिया। जिसमें वर्दी, ई रिक्शा के कागजात आदि थे। इस अवसर पर ब्रिटेन के उच्चायुक्त भी मौजूद थे। भारतीय माइक्रो क्रेडिट संस्था के माध्यम से 1000 लोगों को ई रिकशा बांटे गए। ई रिक्शा के दाम किश्तों में चालक अदा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री से ई-रिक्शा चालकों की पत्नियां भी मिलीं। इसके बाद पीएम ने झंडी दिखाकर रिक्शा चालकों को रवाना किया। कार्यक्रम के बाद गंगा नदी में में प्रदूषण रहित ई-बोट बांटने के लिए मोदी अस्सी घाट रवाना हो गये।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया से लौटने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस में कुछ आराम किया। डीरेका गेस्ट हाउस में पीएम ने अदरक की चाय पीने के साथ ही खिचड़ी और दही का सेवन भी किया।
चौपाल लगाकर की मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौपाल लगाकर ई- रिक्शा चालको से मन की बात की और उन्हें जीवन स्तर सुधारने के उपाय भी बताएं। स्किल इंडिया के तहत जिन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है या किया जाना है, उससे उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसे उन्होंने बताया। पीएम मोदी ने 16 ई- रिक्शा चालकों को उन्होंने बैग दिया। जिसमें वर्दी, ई रिक्शा के कागजात आदि थे। इस अवसर पर ब्रिटेन के उच्चायुक्त भी मौजूद थे। भारतीय माइक्रो क्रेडिट संस्था के माध्यम से 1000 लोगों को ई रिकशा बांटे गए। ई रिक्शा के दाम किश्तों में चालक अदा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री से ई-रिक्शा चालकों की पत्नियां भी मिलीं। इसके बाद पीएम ने झंडी दिखाकर रिक्शा चालकों को रवाना किया। कार्यक्रम के बाद गंगा नदी में में प्रदूषण रहित ई-बोट बांटने के लिए मोदी अस्सी घाट रवाना हो गये।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया से लौटने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस में कुछ आराम किया। डीरेका गेस्ट हाउस में पीएम ने अदरक की चाय पीने के साथ ही खिचड़ी और दही का सेवन भी किया।
Next Story