Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश यादव ने सब के साथ खाया खाना, मात्र दस रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
अखिलेश यादव ने सब के साथ खाया खाना, मात्र दस रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूर दिवस के मौके पर मध्यान्ह भोजन योजना का प्रारम्भ किया। इस योजना के तहत अब मात्र दस रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में विधान भवन के सामने इस योजना का शुभारंभ किया और खुद भी मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाया। हालांकि, इस दौरान उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत टिफिन में दिए जाने वाले भोजन पर 41 रुपये का खर्च आ रहा है, लेकिन यह सभी को मात्र 10 रुपये में ही मिलेगा। मतलब एक टिफिन पर सरकार 31 रुपये की सब्सिडी देगी मध्यान्ह भोजन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सब के साथ भोजन किया
Next Story