Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देंगे : PM मोदी

बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया. पीएम ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किया. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य तीन साल में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं विकास करके लोगों के प्यार का कर्ज चुकाऊंगा. लोग जितना मुझे प्यार करते हैं, मेरे ऊपर कर्ज बढ़ता जाता है. उन्होंने श्रमिकों को नमन करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा केमिकल मजदूर का पसीना है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' का इनॉगरेशन करते हुए कहा कि देश के मजदूरों को 10, 20, 50, 100 रुपए पेंशन मिलती थी. हमारी सरकार ने 29 लाख से ज्यादा श्रमिक परिवारों के लिए मिनिमम 1000 रुपए पेंशन का एलान किया.
वहीं देश में पहली बार श्रमिकों को लेबर आइडेंटिटी नंबर दिया गया, ताकि श्रमिकों को उनकी पहचान मिले.
आज पूरा विश्व मजदूर दिवस मना रहा है. आज देश का यह मजदूर नंबर एक देश के सभी श्रमिकों को, उनकी मेहनत को, राष्ट्र को आगे बढ़ाने में उनके अविरत योगदान के लिए उनका अभिनंदन करता है.
इस स्कीम के साथ ही वह 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद भी कर देंगे. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मोदी सेना के हेलि‍कॉप्टर से बलिया पहुंचेंगे. प्रदेश सरकार की ओर से मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पर समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी करेंगे.
2.20 बजे डीएलडब्लू हैलीपैड, 2.30 बजे गेस्ट हाउस रेस्ट, 3.00 बजे से 4.00 बजे गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात. 4.05 बाई रोड डीएलडब्लू मैदान 4.55 बजे ई-रिक्‍शा वितरण. 5.00 बजे से 6.00 बजे बाई रोड ज्ञान प्रवाह में काशी के हस्त शिल्पियों कलाकारों से मुलाकात. 6.05 बजे बाई रोड अस्सी घाट शामे-ए-बनारस संगीत का कार्यक्रम.
ई-बोट वितरण 7.55 बजे तक वहां रहेंगे. वहां से मोदी बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. जहा से वो 8.50 बजे पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगें.
Next Story
Share it