Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम अखिलेश ने मजदूर दिवस पर बांटी 1000 साइकिलें

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में मजदूर दिवस के मौके मजदूरो को बधाई दी और मजदूरों को एक हजार साइकिल बांटी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सूबे के लोगो को अधिक साइकल चलाने को कहा. सीएम ने इस मौके पर समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियो को चेक भी बांटे.
यूपी के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरो को अब सरकार की ओर से साइकिल मिलेगी. जिससे वो कम समय में जहां अपने घर से आ जा सके. कार्यक्रम सीएम आवास पर हुआ.
जिसमे शिरकत करने के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ उनके तमाम मंत्री भी शामिल थे. इस मौके पर पूर्व सांसद राम शंकर राजभर ने अपने समर्थको के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
कार्यक्रम में बोलते हुये सीएम अखिलेश ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर
रही है. उसने हर वर्ग के लिये काम किया है. सरकार मजदूर गरीबो के दर्द को समझती है. जिसके चलते ही वो देश में पहली बार मजदूरो के लिये 10 रूपये में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने जा रही है.
यूपी में 3.66 लाख मजदूरों का पंजीकरण किया जाएगा. राजेन्द्र चौधरी समेत कई मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे.
Next Story
Share it