होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 युवती सहित 3 युवक अरेस्ट
रामपुर. जिले की स्वार पुलिस ने एक वकील के नामचीन होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें दो युवती सहित 3 युवक हिरासत में ले लिए हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सेक्सवर्धक दवाएं और बड़ी संख्या में शराब बरामद की है।
पुलिस को मिल रही थी होलट में देह व्यापार की खबरें…
स्वार थानाक्षेत्र में शहर किनारे बाजपुर रोड पर वकील गुरनाम सिंह संधू का संधू होटल के नाम से प्रसिद्ध होटल है। पिछले काफी दिनों से होटल में देह व्यापाहर की खबरें मिल रही थीं। पुलिस ने शनिवार रात जब होटल पर छापा मारा तो वहां दो लड़कियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने चारों आरोपियों के साथ होटल के संचालक गोपाल पांडे सहित पांचों को हिरासत में ले लिया।
मौके से सेक्स वर्धक दवाएं और शराब बरामद
पुलिस ने मौके से सेक्सवर्धक दवाओं के साथ बड़ी मात्रा में होटल से शराब भी बरामद की है। प्रभारी क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पछले काफी दिनों से होटल में देह व्यापार कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके तहत यह छापामार कार्रवाई की गई। साल 2014 में भी संधू होटल से देह व्यापार में संलिप्त लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया था।
होटल को सीज करने की तैयारी में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि संधू होटल इलाके में देह व्यापार के लिए काफी बदनाम है। पुलिस ने सभी आरोपियों के मेडिकल जांच के उन्हें जेल भेजने की तैयारी की है। वहीं पुलिस होटल को सीज करने की तैयारी भी कर रही है।
पुलिस को मिल रही थी होलट में देह व्यापार की खबरें…
स्वार थानाक्षेत्र में शहर किनारे बाजपुर रोड पर वकील गुरनाम सिंह संधू का संधू होटल के नाम से प्रसिद्ध होटल है। पिछले काफी दिनों से होटल में देह व्यापाहर की खबरें मिल रही थीं। पुलिस ने शनिवार रात जब होटल पर छापा मारा तो वहां दो लड़कियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने चारों आरोपियों के साथ होटल के संचालक गोपाल पांडे सहित पांचों को हिरासत में ले लिया।
मौके से सेक्स वर्धक दवाएं और शराब बरामद
पुलिस ने मौके से सेक्सवर्धक दवाओं के साथ बड़ी मात्रा में होटल से शराब भी बरामद की है। प्रभारी क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पछले काफी दिनों से होटल में देह व्यापार कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके तहत यह छापामार कार्रवाई की गई। साल 2014 में भी संधू होटल से देह व्यापार में संलिप्त लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया था।
होटल को सीज करने की तैयारी में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि संधू होटल इलाके में देह व्यापार के लिए काफी बदनाम है। पुलिस ने सभी आरोपियों के मेडिकल जांच के उन्हें जेल भेजने की तैयारी की है। वहीं पुलिस होटल को सीज करने की तैयारी भी कर रही है।
Next Story