मुख्यमंत्री आज मजदूरों को पेंशन, साइकिल बाटेंगे
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव श्रमिक दिवस यानी एक मई को मजदूरों को पेंशन और साइकिल बांटेंगे और फिर दोपहर निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर दस रुपए में कार्यस्थल पर भोजन योजना की शुरुआत करेंगे। प्रमुख सचिव श्रम अनिता भटनागर जैन ने बताया कि मजदूरों को वितरित होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिए वह मजदूरों के बीच भोजन भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ श्रम मंत्री शाहिद मंजूर व अन्य विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक संगठन के कुछ नुमाइंदों से मुलाकात भी करेंगे। शाम को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से भेंट का कार्यक्रम है। श्रम विभाग ने पंजीकृत मजदूरों को उनके कार्य स्थल पर ही 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए आइआरसीटीसी के साथ अनुबंध किया है। पहले चरण में लखनऊ में निर्माणाधीन सचिवालय, सीजी सिटी, अवध बिहार योजना समेत चार कार्यस्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मजदूरों को दस रुपए में रोटी, चावल, सब्जी और आचार उपलब्ध कराया जाना है।
Next Story